उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वामित्व योजना ग्रामीण जीवन में बदलाव लाने में सक्षम: मुख्यमंत्री योगी - लोक भवन में बैठक

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में समीक्षा बैठक के दौरान कई दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने स्वामित्व योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया.

लोकभवन में समीक्षा बैठक
लोकभवन में समीक्षा बैठक

By

Published : Feb 11, 2021, 6:49 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में स्वामित्व योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन में संचालित यह योजना ग्रामीण जीवन में व्यापक बदलाव लाने में सक्षम है. इसे देखते हुए स्वामित्व योजना को पूरी प्रतिबद्धता से संचालित किया जाए.यह निर्देश उन्होंने लोक भवन में उच्चस्तरीय बैठक में विभागों के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए.

सीएम योगी गुरुवार को लोक भवन में विभागों के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि ग्रामीण इलाकों में आमजन को उनकी आवासीय सम्पत्ति के कागजात उपलब्ध कराने में स्वामित्व योजना अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हो रही है. उन्होंने योजना की प्रगति की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं.

स्वामित्व योजना से लोन लेने में होगी आसानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने में यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. ग्रामीण जनता को आबादी क्षेत्र में स्थित सम्पत्तियों (भवन, प्लॉट आदि) के प्रमाणित दस्तावेज प्राप्त होंगे. उन कागजातों का उपयोग बैंकों से ऋण प्राप्त करने में किया जा सकेगा. ग्रामीण इलाकों में आबादी क्षेत्र का प्रारम्भिक डाटा उपलब्ध हो जाने से विकास योजनाएं संचालित करने में सुगमता होगी. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की प्रक्रिया को गति मिलेगी. उन्होंने योजना के क्रियान्वयन में ड्रोन के माध्यम से प्रारम्भिक सर्वेक्षण के साथ-साथ सम्पत्तियों का भौतिक सत्यापन सर्वेक्षण टीम द्वारा सुचारु ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं.

आगरा में 15 से सेना भर्ती रैली
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 15 फरवरी से आगरा में प्रारम्भ हो रही भारतीय सेना की भर्ती रैली के सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. जिससे लोगों को कोई असुविधा न हो. उन्होंने इस सम्बन्ध में सेना के अधिकारियों से समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए हैं. इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details