उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धान खरीद में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: CM योगी - रोजगार के लिए लोन मेला

राजधानी लखनऊ में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर बैठक कर धान खरीद केंद्रों के संचालन की समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में धान खरीद में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों को धान बेचने में कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Dec 9, 2020, 9:50 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में जो धान खरीद हुई है, वह पिछली सरकार के आखिरी वर्ष में की गई खरीद से पांच गुना अधिक है. उन्होंने अधिकारियों को किसानों से संवाद और समन्वय बनाने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि धान खरीद केंद्रों पर किसानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. उनका भुगतान समय से किया जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर बैठक कर धान खरीद केंद्रों के संचालन की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी न हो. कृषि और ग्रामीण विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को कृषि, किसान कल्याण और ग्राम्य विकास से जुड़े कार्यों के संचालन में और तेजी लाने के निर्देश दिए. सभी विभागों को अपने विभागीय बजट को अवमुक्त करने के निर्देश भी दिए हैं.

रोजगार के लिए लोन मेला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष आर्थिक पैकेज के तहत सभी जिलों में उद्यम समागम व लोन मेला का आयोजन करने को कहा है. उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को एमएसएमई इकाइयां स्थापित करने के लिए लोन मुहैया कराया जाए. ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके.

कोरोना वैक्सीन को लेकर फुलप्रूफ व्यवस्था
एक अन्य बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीन के सुरक्षित स्टोरेज और कोल्ड चेन की स्थापना के संबंध में एक फुलप्रूफ कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य एवं गृह विभाग संयुक्त रूप से इस पर कार्य योजना तैयार करेगा. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के निकट भविष्य में आने की संभावना है. यह सुनिश्चित किया जाए कि वैक्सीन का दुरुपयोग किसी भी हाल में न होने पाए.

35 हजार केंद्रों पर रखी जाएगी वैक्सीन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व में रूबेला और खसरे की रोकथाम के लिए चलाए गए वैक्सीनेशन अभियानों के अनुभव के आधार पर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान प्रदेश में प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. 15 दिसंबर तक सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएं. वैक्सीन स्टोरेज सेंटर में सीसीटीवी लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं. वैक्सीन कैरियर वाहनों में जीपीएस लगाया जाएगा. प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की स्टोरेज के लिए 35 हजार केंद्र बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने इन केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग भी करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details