उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Budget Session 2023 : सीएम योगी ने कहा, पिछले छह साल में कोई मुकदमा वापस नहीं लिया गया - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी गुरुवार को विधान परिषद (UP Budget Session 2023) में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के मुकदमे वापस लेने के आरोप का जवाब देने के साथ कई गंभीर मुद्दों पर जवाब दिए और समाजवादी पार्टी की सरकार में किए गए फैसलों में सवाल उठाए.

ो

By

Published : Mar 2, 2023, 12:24 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 3:29 PM IST

सीएम ने कहा-छह साल में कोई मुकदमा वापस नहीं लिया गया.

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को विधान परिषद में पहुंचे. मुख्यमंत्री के सदन में आने से पहले समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने वाकआउट किया. अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले छह साल में मुख्यमंत्री या उप मुख्यमंत्री से कोई मुकदमा वापस नहीं लिया गया. जबकि अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने खुद पर दर्ज मुकदमा वापस लिया था. उन्होंने आतंकियों के मुकदमे भी वापस लेने का काम किया था. गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मुकदमे वापस लेने का आरोप लगाया था.

सदन में वाराणसी में अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर सपा के सदस्य हंगामा कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि '2017 के पहले उत्तर प्रदेश के नौजवानों के सामने पहचान का संकट था. बेटियां सुरक्षित नहीं थीं. माफिया प्रदेश में सक्रिय थे. हर प्रकार के माफिया पनप रहे थे, लेकिन पिछले साढ़े पांच साल में प्रदेश की सूरत बदल चुकी है. आज हर युवा गर्व से कहीं भी कह सकता है कि वह उत्तर प्रदेश का निवासी है.'

उन्होंने कहा कि 'पिछले दिनों प्रदेश में हुए कुछ कार्यक्रमों के माध्यम से यह देखने को मिला. पहले इनवेस्टर्स समिट दिल्ली और मुंबई में होते थे. कहा जाता था कि यूपी में समिट के लिए कौन आएगा, लेकिन आज यह सब संभव है. हम लोगों ने प्रदेश में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट किया. आज प्रदेश को 35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. यह प्रस्ताव पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं हैं. प्रदेश के सभी क्षेत्रों के लिए प्रस्ताव आए हैं. इसके लिए पिछले छह साल में कड़ी मेहनत की गई है. आज हमारे पास बेहतर कानून व्यवस्था है. रेल और एयर कनेक्टिविटी है. आज माफिया से मुक्त करा कर 24 हजार हेक्टेयर भूमि का लैंडबैंक बनाया गया है. हमारे दोनों उप मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सहयोगी दुनिया के कई देशों में कई और विकास के लिए रोड शो किए और निवेश लेकर आए.'

उन्होंने कहा कि 'आज हर जिले में निवेश होने जा रहा है. आज सबसे पिछड़े जिलों में भी निवेश हो रहा है. इन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए जी-20 के भी दो सम्मेलन सफलता पूर्वक यहां हुए. हमने कभी नहीं बोला कि यह अपना है और यह पराया है. भारत में वसुधैव कुटंबकम की परंपरा रही है. हर समस्या के समाधान के दो रास्ते होते हैं. या उसमें भाग ले या भाग लो. वह भाग लिए हैं और हम भाग ले रहे हैं. जब हम लोक कल्याण की बात करते हैं, तब वह जाति की बात कर रहे थे. जब हम बजट पर चर्चा कर रहे थे, तब वह जाति की बात कर रहे थे. एक विद्वान ने कहा है कि समस्या का समाधान इस पर निर्भर करता है कि आपका सलाहकार कौन था. दुर्योधन का सलाहकार शकुनी था और पांडवों के श्रीकृष्ण इसीलिए कौरवों का नाश हो गया. उन्होंने कहा कि "प्रदेश विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. हमने कोरोना से सफलता पूर्वक लड़ाई लड़ी. आज पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़े हुए हैं, तो देश मोदी जी के नेतृत्व में सफलता की नित नई बुलंदियों की ओर बढ़ रहा है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन इकनॉमी की ओर बढ़ रही है. यह बजट जनता को समर्पित है. मुझे बताते हुए प्रसन्नता है. हमारे हर बजट की एक थीम थी. पहला बजट किसानों को समर्पित था. फिर महिलाओं और युवाओं को समर्पित, फिर आत्मनिर्भरता को बढ़ाने वाला. हमने जो कहा वह करके दिखाया है.'

उन्होंने कहा कि 'यह बजट हमारे संकल्पों को पूरा करता है. हमने डीजल-पेट्रोल पर कर कम किया है. आज हमें इस बात की अनुभूति होती है कि राज्य इस समय रेवेन्यू सरप्लस स्टेट है. नेक नीयति के साथ किया गया हर काम संभव है. हमने पिछले छह वर्षों में यह करके दिखाया है. देश विश्वगुरु की ओर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा, ऐसा हमें विश्वास है. 2017 के पहले प्रदेश की क्या स्थिति थी. पहले प्रदेश में पांचवीं कक्षा के बच्चे हिंदी तक नहीं पढ़ पाते थे. यह उत्तर प्रदेश की स्थिति थी. यूपीएससी की हर परीक्षा पर सवाल उठते थे. आज मैं आप सभी को धन्यवाद दूंगा कि आपने ऑपरेशन कायाकल्प में भाग लेकर स्कूलों की सूरत बदलने में योगदान किया. उन्होंने कहा कि 'तुलसीदास जी से देश और दुनिया जुड़ती है और यहां उनकी आलोचना की जाती है. उन्होंने रामचरित मानस के रूप में एक महाकाव्य दे दिया. उन्हें अकबर के दरबार में बुलाया गया था, तो उन्होंने इन्कार कर दिया था और कहा था कि हमारा राजा तो राम है.' 'यह कौन लोग हैं, जो विरासत को अपमानित कर रहे हैं. कुछ लोग कहते थे कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता और अब वहां श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. अच्छा होता कि विरोधी दल के नेता यहां पर चर्चा करते, लेकिन वह भाग गए हैं. इस बार तीन नए विश्वविद्यालय बनाए जा रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि 'यूपी फार्मा का भी सबसे बड़ा हब बनेगा. इसके लिए भी हम एक विश्वविद्यालय बनाने जा रहे हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी हम लोगों ने एक अच्छी प्रगति की है. कोविड-19 लगभग समाप्त सा हो गया है. कोरोना समाप्ति की ओर है. सपा सरकार में स्वास्थ्य क्षेत्र में घोटालों की भरमार थी. आज छह करोड़ से अधिक लोग आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लाभ ले रहे हैं, वहीं चार करोड़ लोग मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'सपा सरकार में मेडिकल की सीटें बेची जाती थीं. एक भी एम्स नहीं था. आज हम हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं. दो एम्स खुल चुके हैं. मेडिकल की सीटें बढ़ चुकी हैं. प्रदेश के अंदर कन्या सुमंगला योजना से चौदह लाख से ज्यादा बेटियां लाभान्वित हो रही हैं. कृषि क्षेत्र में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है. प्रदेश फूड बास्केट के रूप में जाना जाता है.'

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में एफपीओ गठन पर भी कार्यवाही युद्धस्तर पर चल रही है. प्रदेश में दलहन और तिलहन किसानों को मुफ्त किट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है. निराश्रित गोवंश के लिए भी बजट में व्यवस्था की गई है. पहले से भी हमारी तीन योजनाएं चल रही हैं. दुग्ध विकास के लिए भी धनराशि की व्यवस्था बजट में की गई है. जल जीवन मिशन के लिए भी 21 हजार करोड़ की 'हर घर नल योजना' दी गई है. अन्य क्षेत्रों में भी तमाम काम किए जा रहे हैं.'

यह भी पढ़ें : Tripura Nagaland Meghalaya Assembly Election 2023 : त्रिपुरा और नागालैंड में भाजपा को बहुमत के रुझान, मेघालय में कॉनरॉड संगमा की NPP सबसे बड़ी पार्टी बनी

Last Updated : Mar 2, 2023, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details