उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने जन्मदिन पर लगाए बेल, सहजन और रुद्राक्ष के पेड़ - योगी ने लगाए पेड़

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का आज 48वां जन्मदिन है. जन्मदिन के अवसर पर सीएम योगी ने आवासीय परिसर में बेल, सहजन और तमाम तरह के औषधि युक्त पौधे लगाए.

जन्मदिन पर सीएम ने किया वृक्षारोपण.
जन्मदिन पर सीएम ने किया वृक्षारोपण.

By

Published : Jun 5, 2020, 8:31 PM IST

लखनऊ:5 जून को गोरक्ष पीठाधीश्वर व यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन है. हर बार की तरह इस बार भी सीएम योगी ने अपने जन्मदिन पर कोई आयोजन नहीं किया. वहीं सीएम ने बेल, आम, रुद्राक्ष और सहजन के पेड़ भी लगाए. सीएम योगी ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण करके ही जीवन की रक्षा की जा सकती है.

पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी को डायनामिक सीएम कहकर जन्मदिन की बधाई दी है. पीएम ने ट्विटर के माध्यम से लिखा कि 'यूपी के मेहनती योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उनके नेतृत्व में हर क्षेत्र में राज्य नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है. राज्य के लोगों के जीवन में बड़ा सुधार आया है. भगवान उन्हें लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन दे'.

सीएम योगी ने जताया आभार
सीएम ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि 'आपकी सुभेक्षाओं और शुभकामनाओं के लिए हृदय की गहराइयों से आभार. आप की प्रेरणा और कुशल मार्गदर्शन में हम सभी पूर्ण सामर्थ्य के साथ नए भारत-सशक्त भारत के निर्माण में योगदान करते रहें, प्रभु श्रीराम से ऐसी ही प्रार्थना है'.

सीएम ने किया वृक्षारोपण
सीएम योगी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सरकारी आवास परिसर के अंदर वृक्षारोपण कर प्रकृति की आराधना की. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि विश्व पर्यावरण दिवस सभी को पर्यावरण संरक्षण व प्रकृति के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगा. राज्य सरकार ने इस वर्ष पूरे प्रदेश में 30 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा है.

वन विभाग आयोजित करेगा कार्यक्रम
वृक्षारोपण का कार्यक्रम वन विभाग आयोजित करेगा. साथ ही 1 से 7 जुलाई तक वन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसी तिथि को सभी राजकीय विभागों के समन्वित प्रयास से एक ही दिन में फलदार, छायादार व इमारती लकड़ियों से संबंधित 25 करोड़ रुपये से वृक्षारोपण किया जाएगा.

लोगों में जागरूकता बढ़ी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने विगत तीन वर्ष के दौरान प्रकृति व पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है. वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत रोपित पौधों को जियो टैग करने के साथ ही उनके संरक्षण के प्रभावी उपाय किए गए हैं. राज्य सरकार के प्रयास से प्रदेश में वन आच्छादन के साथ-साथ लोगों में प्रकृति एवं पर्यावरण की रक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details