उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लालजी टंडन को दी श्रद्धांजलि - मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन

लखनऊ के पूर्व सांसद और मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह मेंदाता अस्पताल में निधन हो गया. वे लगभग एक महीने से लखनऊ मेंदाता में भर्ती थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लालजी टंडन को श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लालजी टंडन के पार्थिव शरीर को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लालजी टंडन के पार्थिव शरीर को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jul 21, 2020, 7:33 PM IST

लखनऊ:बीजेपी के वरिष्ठ नेता औरमध्य प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल रहे लालजी टंडन का मंगलवार सुबह निधन हो गया. उनके दाह संस्कार से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके दर्शन किए. योगी आदित्यनाथ ने उन्हें पुष्प चढ़ाकर नमन किया. उनके आखिरी दर्शन करने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लालजी टंडन को दी श्रद्धांजलि.
मध्य प्रदेश के राज्यपाल और लखनऊ के पूर्व सांसद लालजी टंडन का मंगलवार को दाह संस्कार किया गया. उनके अंतिम दर्शन करने के लिए रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, कानून मंत्री बृजेश पाठक सहित तमाम बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
लालजी टंडन को दी गई आखिरी सलामी
लखनऊ के पूर्व सांसद लालजी टंडन को अंतिम विदाई देने के लिए यूपी सरकार के तमाम मंत्री पहुंचे. जवानों ने गमगीन मौके पर लालजी टंडन को सलामी दी. बता दें कि लालजी टंडन मध्य प्रदेश के राज्यपाल थे. उन्होंने मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. लालजी टंडन लखनऊ के पूर्व सांसद रह चुके हैं. पैतृक आवास पर उनके आखिरी दर्शन के बाद उनका दाह संस्कार करने के लिए उन्हें गुलाला घाट लाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details