उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारिश से नुकसान फसलों की भरपाई के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश - बारिश के चलते किसानों की फसल बर्बाद

बेमौसम बारिश से नुकसान हुए फसलों को संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी ने किसानों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से प्रभावित परिवार को चार लाख रुपये देने की बात कही है.

यूपी में तेज बारिश.
बारिश से नुकसान फसलों के भरपाई के लिए सीएम योगी ने दिए आदेश

By

Published : Apr 26, 2020, 6:55 PM IST

लखनऊ:पश्चिमी उत्तर प्रदेश व अन्य क्षेत्रों में बीते दिनों बेमौसम जमकर बारिश हुई है. सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों को फसलों के नुकसान का आंकलन करके किसानों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

किसानों को सहायता के दिए निर्देश
यूपी के कई जिलों में शनिवार देर रात से लेकर रविवार को आंधी तूफान और बारिश की वजह से किसानों की फसलें काफी मात्रा में नष्ट हुई हैं. इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने की भी सूचना मिली है. इसी संबंध में सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि फसलों के नुकसान का आंकलन किया जाए और तत्काल प्रभाव से किसानों को सहायता राशि प्रदान की जाए. मामले में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पीड़ित परिवार को मिलेंगे 4 लाख रुपये
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया है कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण होने वाली जनहानि में प्रत्येक पीड़ित परिवार को सीएम योगी ने चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details