उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात - home minister amit shah

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने प्रदेश की मौजूदा परिस्थितियों को लेकर बात की है.

lucknow news
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात.

By

Published : Jan 7, 2021, 2:51 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. इससे पहले बुधवार को सीएम योगी ने दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है.

माना जा रहा है सीएम योगी ने प्रदेश की मौजूदा परिस्थितियों को लेकर बात की है. प्रदेश में किसानों से जुड़े मुद्दे पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी है. इसके अलावा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के विकास परियोजना को लेकर चर्चा के साथ ही उत्तर प्रदेश में 12 सीटों पर होने वाले विधानसभा, विधान परिषद चुनाव और सबसे महत्वपूर्ण पंचायत चुनाव जैसे मुद्दे शामिल हैं. सीएम योगी ने कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर रिपोर्ट दी है. यूपी में पांच जनवरी को प्रदेश भर में ड्राई रन चला था. सीएम योगी ने राज्य में दोबारा 11 जनवरी को ड्राई रन चलाने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details