लखनऊ : प्रदेश में तेजी से बढ़ते ठंड के मौसम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सभी जिलाधिकारियों को निराश्रितों व बुजुर्गों, यात्रियों सहित आम जनजीवन की सुरक्षा और सहायता के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. रविवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने अफसरों को प्रमुख दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि निराश्रित, जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जाने के लिए सभी जिलाधिकारी कंबलों की खरीद समय से पूर्ण कर लें. कंबल गुणवत्तापरक हों, उनकी मूल्य में एकरूपता सुनिश्चित की जानी चाहिए. कहा कि ठंड से बचाव के लिए कंबल आदि सामग्री की खरीद में स्थानीय उत्पादकों, बुनकरों, व्यापारियों को वरीयता दी जानी चाहिए. इस संबंध में शासनादेश भी जारी किया है.
जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध हों रैन बसेरे, सीएम ने दिए ये निर्देश - फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल
प्रदेश में तेजी से बढ़ते ठंड के मौसम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सभी जिलाधिकारियों को निराश्रितों व बुजुर्गों, यात्रियों सहित आम जनजीवन की सुरक्षा और सहायता के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम ने कहा कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि कंबल आदि राहत सामग्री का वितरण स्थानीय सांसद, विधायक, स्थानीय निकाय चेयरमैन आदि जनप्रतिनिधियों द्वारा ही किया जाएगा. इस मौके पर प्रशासन के अधिकारी सहायतार्थ उपस्थित रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि रैन बसेरे क्रियाशील होने चाहिए. जिलाधिकारी स्वयं रैन बसेरों की व्यवस्था का औचक निरीक्षण करें. जहां आवश्यकता हो सुधार कराएं. ठंडक के मौसम में सड़क पर कोई भी व्यक्ति सोता हुआ नजर न आए. हर जरूरतमंद को रैन बसेरे की सुविधा उपलब्ध हो. कहा कि सभी रैन बसेरों में की साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन कराया जाए. रैन बसेरों में बिस्तर आदि के प्रबंध हों. पुलिस द्वारा रैन बसेरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक प्रबंध किए जाएं. आवश्यकतानुसार अस्थायी रैन बसेरे भी बनाए जाएं. कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर अलाव के समुचित प्रबंध हों. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर फीफा वर्ल्ड कप-2022 (fifa world cup 2022) का फाइनल मैच का आनंद लिया. सीएम के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखा.
यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अस्पतालों में ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम को दिए निर्देश