उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सीएम योगी ने 350 कस्तूरबा विद्यालयों का किया शिलान्यास, कहा- जल्द दूर होगी शिक्षकों की कमी - lucknow news in hindi

लखनऊ में बेसिक शिक्षा परिषद के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सीएसआर कॉन्क्लेव का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस दौरान उन्होंने 350 भवन का शिलान्यास करने के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी भी नहीं रहने देंगे.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया 350 कस्तूरबा विद्यालयों का शिलान्यास.

By

Published : Mar 5, 2020, 5:35 PM IST

लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सीएसआर कॉन्क्लेव का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. प्रदेश में कस्तूरबा बालिका विद्यालय उच्चीकरण योजना के तहत 350 भवन का शिलान्यास करने के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी भी नहीं रहने देंगे. उन्होंने शिक्षक भर्ती के अदालत में लंबित मामलों पर भी तंज किया और कहा कि अदालत में तारीख पर तारीख मिलने की वजह से शिक्षकों की भर्ती में देरी हो रही है, लेकिन सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द शिक्षकों की कमी दूर की जाए.

डॉक्टर राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को आईना दिखाते हुए उन्हें समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्र भारत के टुकड़े करने का नारा लगाए हैं तो हमें यह सोचना होगा कि आखिर उनकी प्राथमिक शिक्षा में कहां कमी रह गई. हम उन्हें ऐसे संस्कार क्यों नहीं दे सके कि वह देश के निर्माता बनें. समान शिक्षा की वकालत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक विषमता दूर करने के लिए जरूरी है कि शिक्षा के समान अवसर और समान पाठ्यक्रम हो. जिससे हर एक विद्यार्थी को बराबर प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया 350 कस्तूरबा विद्यालयों का शिलान्यास.
प्राथमिक विद्यालयों में ढांचागत सुधार पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सांसद रहते हुए उन्होंने अपने क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिए सांसद निधि का प्रयोग किया. उन्होंने वाराणसी के विधान परिषद सदस्य अशोक धवन की तारीफ की. उन्होंने अपने दो करोड़ के विधायक निधि प्राथमिक विद्यालयों के लिए देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य जनप्रतिनिधियों को भी इसी तरह के फैसले करने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने अपने विशेष सचिव नीतीश कुमार की भी तारीफ की और बताया कि उन्होंने बरेली में डीएम रहते हुए प्राथमिक विद्यालयों के ढांचागत सुविधाओं के विकास के लिए अपने स्तर से प्रयास किए थे और उन्हीं के अनुभवों से प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा में कायाकल्प योजना का शुभारंभ किया है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के साढ़े तीन सौ कस्तूरबा बालिका विद्यालयों को कक्षा 9 से 12 तक विस्तारित करने की योजना का भी शुभारंभ किया और सभी विद्यालयों के लिए जरूरी भवन निर्माण का शिलान्यास भी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब विद्यालय का विस्तार होगा तो शिक्षकों की भी जरूरत होगी और हमारी कोशिश होगी कि शिक्षक भर्ती भी नियमित तौर पर होती रहे. जिससे शिक्षकों की कमी ना हो. इस मौके पर उन्होंने अदालती व्यवस्था पर भी तंज किया और कहा के शिक्षकों की 69हजार भर्ती अदालत में अटकी हुई है. तारीख पर तारीख मिल रही है. अदालत से अगर समय पर फैसला मिल जाता तो अब तक शिक्षकों की भर्ती हो चुकी होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details