उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार्यों में तेजी के साथ ही निर्णय लेने की आदत डालें अधिकारी: सीएम योगी - chief minister yogi adityanath

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैठक में पूरा होमवर्क करके आए. जो भी निर्णय है, उसके फॉलोअप की व्यवस्था को पूरी तरह मजबूत करें और निर्णय को समय रहते ही सुनिश्चित करें.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Aug 15, 2019, 9:24 AM IST

लखनऊःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने आवास पर आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि अधिकारी निर्णय लेने की गति तेज करें. देश के विकास में उत्तर प्रदेश मुख्य भूमिका में नजर आएगा. इसके लिए हमें अपना तरीका बदलना होगा.

इसे भी पढ़े-रूस में निवेश की दृष्टि से यूपी के उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर: सीएम योगी

बिल्डरों के खिलाफ जताई नाराजगी

समीक्षा बैठक में शाहबेरी मामले में बिल्डरों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई. उन्होंने गाजियाबाद के डीएम और एसएसपी बेईमान बिल्डरों से रिश्तेदारी न निभाने की सलाह दी और सभी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा और सबकी संपत्ति जब्त करने का निर्देश दिया. शहरों के अनियोजित विकास बैठक में कहा कि प्राधिकरणों ने अनियोजित विकास को कमाई का जरिया बना लिया है. हर प्राधिकरण में टाउन प्लानर की अनिवार्य रूप से नियुक्ति की जाए. हर काम के लिए सरकार से पैसे की उम्मीद न करें.

इसे भी पढ़े-लखनऊ: सीएम योगी रूस दौरे से वापस लौटे, हुए कई व्यापारिक समझौते

कुलपतियों की मनमानी रोकने के लिए सक्षम सलाहकार नियुक्त करने का निर्देश
मुख्यंमत्री ने कुलपतियों की मनमानी रोकने के लिए सभी विश्वविद्यालयों में सक्षम वित्त अधिकारियों की नियुक्ति, पूर्वांचल एवं बुंदेलखंड विकास बोर्ड में सक्षम सलाहकार नियुक्त करने का भी निर्देश दिया. सीएम ने गंगा एक्सप्रेस-वे की प्रगति, लोहिया और काशीराम आवासों के आवंटन के प्रगति की भी जानकारी ली.

डिफेंस कॉरीडोर के लिए अभी से करें तैयारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि डिफेंस कॉरीडोर के लिए अभी से तैयारी करें. इसके लिए रूस, फ्रांस, जापान, कोरिया और जर्मनी आदि देशों में प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल जाए. कॉरीडोर परियोजना के बारे में बताकर वहां के निवेशकों को आमंत्रित करें. जो शहर कॉरीडोर के दायरे में आते हैं, उनसे हर दो महीने में बैठक करें. इसके पहले लैंड बैंक तैयार कर लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details