उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी ने 2 मंत्रियों को कोविड अस्पताल की मॉनिटरिंग के दिए निर्देश - chief minister yogi adityanath

राजधानी लखनऊ में डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल की मॉनिटरिंग योगी सरकार के दो मंत्री करेंगे. सीएम योगी ने इसके निर्देश दिये हैं. वहीं डीआरडीओ के सहयोग से डिफेंस एक्सपो स्थल पर एक हजार बेड का नया कोविड अस्पताल बनाया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Apr 16, 2021, 3:02 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजधानी लखनऊ के केजीएमयू और बलरामपुर हॉस्पिटल को अगले 24 घंटे की अवधि में डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित कर संचालित किया जाना है. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना इस महत्वपूर्ण कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे.

दोनों अस्पताल में 4 हजार बेड का होगा विस्तार
इन दो नए डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के संचालन से लखनऊ में लगभग 4,000 कोविड बेड का विस्तार होगा. दोनों मंत्रीगण यह सुनिश्चित करेंगे कि इन अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज से जुड़े सभी आवश्यक चिकित्सा प्रबंध उपलब्ध हो जाएं.

इसे भी पढ़ें:-यूपी में रविवार को लॉकडाउन, दूसरी बार बिना मास्क पाए जाने पर 10 हजार का जुर्माना

सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ में डिफेंस एक्सपो आयोजन स्थल पर डीआरडीओ के सहयोग से अतिशीघ्र सभी सुविधाओं से लैस 1,000 बेड का नया कोविड हॉस्पिटल बनाया जाएगा. इसके क्रियाशील होने के साथ ही लखनऊ में कोविड मरीजों के लिए 5,000 अतिरिक्त बेड उपलब्ध हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details