लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजधानी लखनऊ के केजीएमयू और बलरामपुर हॉस्पिटल को अगले 24 घंटे की अवधि में डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित कर संचालित किया जाना है. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना इस महत्वपूर्ण कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे.
दोनों अस्पताल में 4 हजार बेड का होगा विस्तार
इन दो नए डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के संचालन से लखनऊ में लगभग 4,000 कोविड बेड का विस्तार होगा. दोनों मंत्रीगण यह सुनिश्चित करेंगे कि इन अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज से जुड़े सभी आवश्यक चिकित्सा प्रबंध उपलब्ध हो जाएं.