उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी ने बढ़ाया लॉकडाउन, CM योगी ने टीम-11 के साथ की महत्वपूर्ण बैठक - टीम-11 की महतवपूर्ण बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा के बाद सीएम योगी ने टीम-11 के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कई बिंदुओं पर टीम के उच्चाधिकारियों के साथ चर्चा की.

CM योगी ने टीम-11 के साथ की महत्वपूर्ण बैठक
CM योगी ने टीम-11 के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

By

Published : Apr 14, 2020, 1:08 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 1:18 PM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में तीन मई तक लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर टीम-11 की बैठक बुलाई. बैठक में अगले 20 दिनों तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से कैसे रोकना है, इस पर चर्चा की गई.

साथ ही इस विषय पर भी चर्चा की जाएगी कि इस दौरान लोगों को कैसे सहूलियत दी जाए, लोगों को लॉकडाउन के दौरान कोई समस्या न हो, प्रदेश में उद्योग क्षेत्र की समस्याओं से कैसे निपटा जाए, ताकि रोजगार को भारी नुकसान से रोका जा सके. किसानों की समस्याओं को दूर करते हुए खेती-किसानी का काम होता रहे, ऐसे तमाम बिंदुओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के उच्चाधिकारियों के साथ चर्चा की.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से साफ कहा कि लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए पूरी दृढ़ता से अधिकारी कार्य करें. किसी भी हाल में कोई लॉकडाउन को नहीं तोड़े. अगर कोई लॉकडाउन को तोड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. निचले स्तर तक लॉकडाउन अनुपालन कराने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए.

लॉकडाउन के अनुपालन से ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा सकता है, इसलिए इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. जिम्मेदार अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष पिछले 24 घंटे की पूरी रिपोर्ट पेश की तो सीएम ने भी उन्हें निर्देश दिए. बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: सदर के हर घर से कोरोना का सैंपल लेगा स्वास्थ्य विभाग

Last Updated : Apr 14, 2020, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details