उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग, जानिए क्या है सीएम योगी का 'एसएमएस' फार्मूला - Lucknow news

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक सावधानी बरतना आवश्यक है

Breaking News

By

Published : Oct 30, 2020, 4:13 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार प्रदेश की जनता को कोरोना से लड़ाई के लिए एसएमएस के प्रति जागरूक करने जा रही है. यह फार्मूला सीएम योगी ने दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक में लोगों को एसएमएस के प्रति जागरूक किए जाने पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि पहला एस साबुन, दूसरा एस सेनेटाइजर और एम मास्क है. यानी कि बार-बार साबुन से हाथ धोने, मास्क लगाकर ही बाहर जाने और सेनेटाइजर का समय-समय पर उपयोग ही संक्रमण से बचा सकता है. इसलिए जनता को इसे अपनाने के लिए निरंतर जागरूक किया जाए.

हर दिन हो कोरोना की डेढ़ लाख जांच
सीएम योगी ने कहा कि जब तक कोरोना की दवा या वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक पूरी सतर्कता और सावधानी बरतना आवश्यक है. उन्होंने निर्देश दिए की फोकस टेस्टिंग करते हुए प्रतिदिन कोविड-19 एक लाख 50 हजार टेस्ट किए जाएं. आगामी पर्वों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कारोबारी समूहों के कोविड-19 के फोकस टेस्टिंग कार्य को प्रभावी ढंग से करने के भी निर्देश दिए हैं.

डेंगू को रोकने को उठाये जाएं कदम
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आगामी समय में डेंगू समेत अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए उपाय जारी रखे जाएं. सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का कार्य पूरी सक्रियता से किया जाए. पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को क्रियाशील रखते हुए लोगों को कोविड-19 एवं संचारी रोगों से बचाव की जानकारी भी दी जाए. सीएम योगी ने कानपुर नगर, मेरठ, बस्ती और वाराणसी में रिकवरी दर को बेहतर करने के लिए उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए हैं.

श्रमिक बोर्ड की बैठक करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि कामगारों और श्रमिकों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग गठित किया गया है. आयोग के निर्देशों के क्रियान्वयन के लिए सभी जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित की गई है. सभी जिलों में समिति बैठक आयोजित किए जाए. इन बैठकों के बाद मुख्यमंत्री खुद राज्य स्तर पर समीक्षा करेंगे.

समय पर हो कंबल खरीद
मुख्यमंत्री ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत किए जा रहे जन जागरूकता कार्यों के बेहतर परिणाम मिल रहे हैं. इसके माध्यम से समाज में एक सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हो रहा है. इसलिए मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता का कार्य 15 नवंबर तक जारी रखा जाए. सीएम योगी ने ठंड को देखते हुए राजस्व विभाग को निर्देश दिए हैं कि समय पर कंबल खरीद लिए जाएं ताकि जरूरतमंदों को समय पर वितरित किए जा सके.

एक्सप्रेसवे के निर्माण में तेजी लाई जाए
उन्होंने कहा कि सभी एक्सप्रेस-वे पर निर्माण कार्य तेजी से किया जाए, जिससे परियोजनाएं समय से पूरी की जा सकें. मुख्यमंत्री ने गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई. इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, एसीएस सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details