लखनऊःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार को अयोध्या जिले में चल रहे धमार्थ कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर बन रहे श्रीराम जन्मभूमि कारिडोर (Shri Ram Janmabhoomi Corridor) की भी समीक्षा कर अधिकारियों को अयोध्या के विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रेनेज के कार्यों में तेजी के साथ बिजली के तारों को यथाशीघ्र अंडरग्राउंड करें. उन्होंने लता मंगेशकर चौक के कार्य में तेजी लाने और अयोध्या को सोलर सिटी बनाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए.
सीएम योगी ने श्रीराम जन्मभूमि कारिडोर की समीक्षा की, कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश - श्रीराम जन्मभूमि कारिडोर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने श्रीराम जन्मभूमि कारिडोर (Shri Ram Janmabhoomi Corridor) की समीक्षा की. इसके साथ ही अधिकारियों को अयोध्या के विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.
सीएम ने सरकारी आवास पर बैठक में कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए विकास कार्यों में तेजी लाई जाए. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तक जाने वाले तीनों मार्गों के भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. सीएम योगी ने कहा कि सहादतगंज नया घाट मार्ग से सुग्रीव किला होते हुए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi Temple) तक जाने वाले ‘जन्मभूमि पथ’ (Janmabhoomi Path) के कार्य को मार्च तक पूरा कर लिया जाए. ऐसे ही उन्होंने फैजाबाद-अयोध्या मुख्य मार्ग से हुनमान गढ़ी होते हुए जन्मभूमि तक जाने वाले ‘भक्ति पथ’ (devotional path) को अक्तूबर तक और सहादतगंज से नया घाट जाने वाले ‘राम पथ’ तक के कार्यों को दिसंबर 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने 144 पुलिस आवासों का किया लोकार्पण, कहा ब्रिटिश छवि से बाहर आकर संवेदनशील बने यूपी
सीएम ने अयोध्या में बन रही चार पार्किंग के कार्यों की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पार्किंग किसी भी शहर की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है. देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग में कोई समस्या न हो, इसलिए टेढी बाजार पूर्वी दिशा, टेढी बाजार पश्चिमी दिशा, कौशलेश कुंज और अमानीगंज पार्किंग के कार्यों को समय से पूरा किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट घोषित, इन्हें मिली जिम्मेदारी