उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व टीम को दिया निकाय चुनाव में जीत का श्रेय - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राजधानी में शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश मुख्यालय पर निकाय चुनाव के परिणाम को लेकर प्रेसवार्ता की. इस दौरान उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम के अलावा कई नेता मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 7:17 PM IST

Updated : May 13, 2023, 7:49 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ :निकाय चुनाव में मिली जीत को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की टीम और सरकार की मशीनरी दोनों को दिया है. उन्होंने कहा है कि 'जिस तरह से हमारी सरकार ने काम किया, उसका परिणाम हमको इस चुनाव में मिला है. नगर निकाय चुनाव में आज तक ऐसी जीत भाजपा को नहीं मिली थी. निश्चित तौर पर जनता ने हमारा साथ दिया है.'

भारतीय जनता पार्टी की जीत तय हो जाने के बाद शनिवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी राधा मोहन सिंह, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित और सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम का संचालन महामंत्री संजय राय ने किया.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'यूपी में भाजपा के कार्यकर्ता की मेहनत, सरकार और संगठन के समन्वय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अब तक सबसे बड़ी जीत हासिल की है. सभी नगर निगम में पूर्ण बहुमत मिला है. तीनों नए नगर निगम में जीत हासिल की है. डबल इंजन सरकार ने शहर के विकास को आगे बढ़ाया. 199 नगर पालिका में 60 में जीत मिली थी. इस बार दोगुने से अधिक सीट मिल रही हैं. नगर पंचायत में अभूतपूर्व तरीके से ढाई गुना से अधिक कामयाबी मिली है. ये सारे रुझान बताते हैं कि 4.32 करोड़ मतदाताओं ने हमारा साथ दिया है. यूपी में बेहतर वातावरण का परिणाम मिला है. भाजपा को ऐतिहासिक जनादेश मिला है. छानबे और स्वार विधानसभा के उपचुनाव को सहयोगी दल ने जीत लिया है. पूरा चुनाव शांतिपूर्ण रहा है.

यह भी पढ़ें : कर्नाटक में जीत के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर जश्न, ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमे कार्यकर्ता

Last Updated : May 13, 2023, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details