उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Chief Minister Yogi Adityanath : त्यौहारों को लेकर सीएम ने की उच्चस्तरीय बैठक, अफसरों को दिए यह निर्देश - सीएम ने की उच्चस्तरीय बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्यौहारों के चलते अधिकारियों के साथ बैठक (Chief Minister Yogi Adityanath) की. बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए. उन्होंने कहा कि पर्व-त्यौहार में शासन द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. धार्मिक परंपरा व आस्था को सम्मान दें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 3, 2023, 10:42 AM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी दिनों में होलिकोत्सव, शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज़, चैत्र नवरात्र, राम नवमी आदि महत्वपूर्ण पर्व-त्यौहार के शांतिपूर्ण आयोजन के संबंध में शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों तथा जिला, रेंज, जोन व मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'आगामी दिनों में होलिकोत्सव, शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज़, चैत्र नवरात्र, राम नवमी आदि महत्वपूर्ण पर्व-त्यौहार मनाए जाएंगे. अनेक स्थानों पर शोभा यात्राओं का आयोजन होगा, मेले आदि लगेंगे. उल्लास और उमंग के इस विशेष पर्व कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है. अतः हमें सतत सतर्क-सावधान रहना होगा. विगत छह वर्षों में प्रदेश में सभी धर्म-सम्प्रदाय के पर्व-त्यौहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुए हैं. इस क्रम को आगे भी बनाये रखना होगा.'


उन्होंने कहा कि 'पर्व-त्यौहार में शासन द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. धार्मिक परंपरा व आस्था को सम्मान दें, किंतु अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी. आयोजकों को अनुमति देने से पूर्व उनसे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के सम्बंध में शपथ पत्र लिया जाए. सीएम ने कहा कि सभी पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं. शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं. माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुसार पूरी कठोरता की जाए.'

उन्होंने कहा कि 'होली के मौके पर कतिपय शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें. संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए. पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करें. पीआरवी 112 एक्टिव रहे. सोशल मीडिया को लेकर अलर्ट रहें. शोभायात्रा व जुलूस में ऐसी कोई भी गतिविधि न हो जो दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को उत्तेजित करे. अश्लील व फूहड़ गीत कतई न बजें. धर्मस्थलों पर रंग न डाले जाएं.


मुख्यमंत्री ने कहा कि 'थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन, मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठित जनों के साथ संवाद बनाएं. लोगों के लिए सकारात्मक संदेश जारी कराएं. पीस कमेटी की बैठक कर लें. शांति और सौहार्द के लिए मीडिया का सहयोग लें.' उन्होंने कहा कि 'त्वरित कार्यवाही और संवाद-संपर्क अप्रिय घटनाओं को संभालने में सहायक होती हैं. ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर बिना विलंब किए, जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान बिना विलंब किए तत्काल खुद मौके पर पहुंचें. संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें. सेक्टर स्कीम लागू करें.' उन्होंने कहा कि 'छोटी सी अफवाह माहौल को बिगाड़ सकती है. ऐसे में पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहना होगा. गोवंश की तस्करी और अन्य संबंधित अपराध से जुड़े संदिग्ध लोगों पर नजर रखें.'


मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्व-त्यौहारों के मौके पर सभी 75 जिलों में गांव हो या की शहर, बिजली की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. होलिका दहन के स्थलों पर विशेष सावधानी बरती जानी चाहिए. बिजली के हाईटेंशन लाइन के समीप होलिका दहन न हो. बिजली के ढीले लटकते तारों को समय से व्यवस्थित कर लिया जाए. होली के पावन अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं व पर्यटकों का आगमन ब्रज क्षेत्र में हो रहा है. इसी प्रकार, श्रीराम नवमी के मौके पर अयोध्या और चैत्र नवरात्र के मौके पर मां विंध्यवासिनी धाम, देवीपाटन धाम, सहारनपुर में मां शाकुम्भरी धाम सहित विभिन्न शक्तिपीठों में बड़ी संख्या में लोग आएंगे. आस्था और उल्लास के इन महत्वपूर्ण पर्वों के आयोजन को सुशासन, सुव्यवस्था का उदाहरण बनाया जाना चाहिए. लोगों की आस्था का सम्मान किया जाए, भीड़ प्रबंधन के लिए बेहतर नियोजन किया जाना चाहिए. महत्वपूर्ण स्थलों पर आकर्षक साज-सज्जा की जानी चाहिए. तेज गर्मी के बीच लोगों की सुविधा के लिए पेयजल की व्यवस्था हो.

सीएम ने कहा कि पर्व-त्यौहार के मौके पर स्वास्थ्य सहित सभी तरह की आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट मोड में रखा जाए. सभी एम्बुलेंस अलर्ट मोड में हों. मेडिकल कॉलेज हों या अन्य शासकीय अस्पताल, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिए. अप्रिय स्थिति के समय तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ के अवकाश को स्थगित रखा जाना उचित होगा. वाराणसी और मथुरा सहित विभिन्न महत्वपूर्ण नगरों में शुक्रवार (03 मार्च) को रंगभरी एकादशी मनाई जाएगी. इसके दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए जाएं. आम जन की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. जहरीली शराब का निर्माण और बिक्री कतई न हो. इसे लेकर सभी जनपदों को विशेष सावधानी रखनी होगी.

यह भी पढ़ें : UP Weather Update : प्रदेश में चलेंगी तेज हवाएं, गर्मी से मिलेगी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details