उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिकायत पर होगी कार्रवाई, गरीब के घर पर दबंग का कब्जा कतई स्वीकार नहीं : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राजधानी में एक उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में नगरीय विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 28, 2023, 8:37 AM IST

Updated : Jul 28, 2023, 12:04 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में संतुलित, समावेशी, सुस्थिर नगरीय विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि 'प्रधानमंत्री की प्रेरणा से विगत 06 वर्ष में उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय नगरीय अवस्थापना सुविधाओं में अभूतपूर्व विस्तार हुआ है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आरआरटीएस और मेट्रो जैसा अत्याधुनिक नगरीय परिवहन हो या शुद्ध पेयजल, इंटीग्रेटेड टाउनशिप का विकास, एक्सप्रेस-वे की रफ्तार हो या कि कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था हर क्षेत्र में तकनीक की मदद से आम शहरवासी को 'ईज ऑफ लिविंग' का अनुभव हो रहा है. प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप अगर हमें $1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य प्राप्त करना है तो हमें शहरीकरण को बढ़ाना होगा. आवास विभाग और विकास प्राधिकरणों की भूमिका इसमें बहुत अहम है. निवेश, रोजगार और नवाचार के लिए तकनीक की मदद से विकास प्राधिकरणों को स्वतः स्फूर्त से आगे बढ़ना होगा. नगरों का नियोजन आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं के दृष्टिगत किया जाना चाहिए, जबकि महायोजना न्यूनतम 20 वर्ष के अवधि की हो.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की


मुख्यमंत्री ने कहा कि 'प्राधिकरणों और नगरीय निकायों में भूमाफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कठोरतम कार्रवाई का दौर लगातार जारी रहेगा. भूमि सरकारी हो या निजी, अवैध कब्जे की हर शिकायत पर पूरी संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई होगी. उत्तर प्रदेश में किसी गरीब के घर पर दबंग का कब्जा कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई से जनता में सकारात्मक संदेश गया है. लोगों के मन में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास का संचार हुआ है. विगत दिनों में प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा लूकरगंज में भूमाफिया से मुक्त करायी गयी भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 78 परिवारों को उनके घर की चाबी सौंपी गई है. यह क्रम सतत जारी रखा जाए. इसी प्रकार, लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा भू-माफिया से मुक्त करायी गयी लगभग 3000 वर्ग मीटर भूमि पर भी गरीबों के लिए आवास तैयार कराएं. यह कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि सभी प्राधिकरण, स्थानीय निकाय यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी किसी भी परिस्थिति में अवैध बस्तियां/रिहायशी कॉलोनी बसने न पाए. हर कॉलोनी में सभी जरूरी सुविधाएं हों.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की


सीएम ने कहा कि 'समाज के हर व्यक्ति को सम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार है. अंत्योदय के भाव के साथ हमें मलिन बस्तियों के पुनरोद्धार के कार्य को तेज करने की आवश्यकता है. सभी विकास प्राधिकरण बहुमंजिला आवसीय परिसर तैयार करें. मलिन बस्तियों में निवासरत लोगों के लिए यह बड़ा उपहार होगा. सीएम ने कहा कि राजधानी लखनऊ आज मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में अत्याधुनिक नगरीय सुविधाओं से लैस हो रही है. विभिन्न नगरों से लोग यहां आकर अपना स्थायी निवास बनाना चाहते हैं. आस-पास के जिलों में भी जनसंख्या का दवाब बढ़ रहा है और कई बार अनियोजित विकास की शिकायतें भी मिलती हैं. ऐसे में भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की तर्ज पर 'उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र' का गठन किया जाना है. इससे संबंधित वैधानिक कार्यवाही को तेजी से पूरा किया जाए. विगत 06 वर्ष में सतत प्रयास से प्रदेश में विश्वस्तरीय आधुनिक नगरीय परिवहन सेवाएं उपलब्ध हुई हैं. आज लखनऊ, कानपुर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में मेट्रो सेवा संचालित है. दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस, आगरा और कानपुर मेट्रो की निर्माणाधीन परियोजना को तेजी के साथ तय समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि काशी में कैंट रेलवे स्टेशन से गिरजाघर तक बनने वाला रोप-वे आम जन को एक अनूठी नगरीय परिवहन व्यवस्था से परिचय कराएगा. इस परियोजना को शीर्ष प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाए.'

यह भी पढ़ें : झांसी में सड़क हादसा, देवरानी-जेठानी समेत तीन महिलाओं की मौत

यह भी पढ़ें : Watch: हरदोई में दो बहनों ने भाई और उसकी प्रेमिका को सरे बाजार पीटा

Last Updated : Jul 28, 2023, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details