लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं. विजेताओं को नगद पुरस्कार देना हो या फिर सरकारी नौकरी की बात हो हमने नियमों में बदलाव करके खिलाड़ियों को भरपूर सम्मान दिया. हमारी नीतियां आगे भी इसी तरह से खिलाड़ियों को सम्मानित करती रहेंगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बातें शनिवार को लोक भवन में कहीं. इस दौरान भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित 227 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री ने दिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि हाल ही में उन्होंने शासनादेशों में बदलाव करके खिलाड़ियों के सरकारी नौकरी में भर्ती की प्रक्रिया को बहुत आसान कर दिया. जैसे खासतौर पर पुलिस विभाग में भर्तियां हो सकी हैं. उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर हमने खुद सम्मानित किया है. इसके अलावा एशियाई खेलों में विजेताओं को लेनी बड़े नगद पुरस्कार की घोषणा की जा चुकी है. मेरठ में चौधरी चरण सिंह फिल्म विद्यालय की स्थापना बहुत जल्द की जाएगी.