उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गांधी जयंती: सीएम योगी ने बापू को दी श्रद्धांजलि, चलाया चरखा - मोहनदास करम चंद्र गांधी

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती है. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी ने गांधी जी को श्रद्धांजलि दी. सीएम ने ट्वीट करके कहा कि बापू का सम्पूर्ण जीवन मानवता का संदेश है. सम्पूर्ण विश्व उससे प्रेरणा प्राप्त कर रहा है. सीएम योगी ने पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री जी को भी श्रद्धांजलि दी है.

सीएम योगी ने बापू को दी श्रद्धांजलि
सीएम योगी ने बापू को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Oct 2, 2020, 12:03 PM IST

लखनऊः आज देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मना रहा है. यूपी के मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर बापू को श्रद्धांजलि दी. गांधी जी को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चरखा भी चलाया.

जीपीओ स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने उनको नमन किया. इसके बाद गांधी आश्रम में राज्यपाल, सीएम सहित अन्य लोगों ने गांधी जी के बारे में अपने विचार व्यक्त किए. यहां पर सीएम व राज्यपाल ने चरखा चलाकर बापू को नमन किया और खादी की बढ़ावा दिए जाने का संदेश दिया. राज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित अन्य तमाम लोगों ने गांधी आश्रम में गांधी से जुड़ी स्मृतियों को भी देखा.

राष्ट्रपिता महात्मा मोहनदास करम चंद्र गांधी की 151वीं जयं​ती पर सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'आधुनिक विश्व को अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले, महान समाज सुधारक, अंत्योदय से समाजोदय व स्वदेशी से स्वावलंबन दर्शन के प्रणेता, महामानव राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन. बापू का सम्पूर्ण जीवन मानवता का संदेश है. सम्पूर्ण विश्व उससे प्रेरणा प्राप्त कर रहा है.'

पूर्व पीएम लाल बहादुर शात्री को दी श्रद्धांजलि
पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की भी आज जयंती है. इस मौके पर सीएम ने कहा, ‘जय जवान जय किसान’ के ओजस्वी उद्घोष से राष्ट्रीय जीवन में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले, हरित क्रांति व श्वेत क्रांति के शिल्पकार, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन. सादगी,शुचिता व त्याग से परिपूर्ण आपका जीवन हमारा पथ प्रदर्शक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details