उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजस्व मुकदमों के निस्तारण पर सीएम सख्त, बोले, 'मेरिट के आधार पर ही होनी चाहिए फील्ड पर तैनाती' - राजस्व मुकदमों के निस्तारण पर सीएम सख्त

सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों (Chief Minister Yogi Adityanath gave instructions) से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 7:26 AM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व वादों के निस्तारण में अनावश्यक लेटलतीफी पर कड़ी नाराजगी (Chief Minister Yogi Adityanath gave instructions) जताई है. उन्होंने कहा है कि 'राजस्व वादों में 'तारीख पर तारीख' की प्रवृत्ति कतई स्वीकार नहीं की जा सकती. ऐसा करने वाले लेखपाल, राजस्व निरीक्षक आदि राजस्व कर्मियों के विरुद्ध तो कार्रवाई होगी ही, आवश्यकतानुसार मंडलायुक्त और जिलाधिकारी की भी जवाबदेही तय होगी.

सीएम योगी ने अधिकारियों से संवाद किया


गुरुवार को सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों से संवाद किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'फील्ड में तैनाती जनसेवा का सबसे अच्छा अवसर होता है. इसकी तैनाती मेरिट के आधार पर ही होनी चाहिए. यदि कहीं भी सिफारिश अथवा किसी के दबाव में किसी की फील्ड पोस्टिंग की गई है तो ऐसा करना संबंधित अधिकारी के लिए अपने कॅरियर से खिलवाड़ करने जैसा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'अधिकारी जनता के लिए तैनात हैं, जनता से मिलना और उनकी समस्याओं का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए. अधिकारी और कर्मचारी ऐसा कर पाने में सक्षम न हों तो तत्काल फील्ड की तैनाती छोड़ देनी चाहिए.'

सीएम योगी ने अधिकारियों से संवाद किया


आगामी दिनों में त्योहारों को हर्ष, उल्लास और सौहार्द के साथ मनाए जाने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'पुलिस अधिकारी सड़क पर उतरें. त्योहार के दिनों में कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसे में पुलिस को अलर्ट रहना होगा. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का उल्लंघन कर होने वाली ऐसी गतिविधियों पर सम्बंधित पुलिस कप्तान की जवाबदेही तय की जाएगी. बैठक में मुख्यमंत्री ने सीतापुर, मीरजापुर, बलरामपुर, सहारनपुर जैसे शक्तिपीठ वाले जनपदों में नवरात्र मेले की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों पर हर गांव-नगर को पर्याप्त बिजली मिलनी चाहिए. लोकल फाल्ट व रोस्टरिंग के नाम पर अनावश्यक कटौती न हो, वहीं दुर्गा पंडालों में फायर सेफ्टी के निर्देश देते हुए उन्होंने पटाखों की दुकानों को आबादी से दूर लगाए जाने और इन दुकानों के लाइसेंस निर्गत करने में देर न करने के निर्देश भी दिए.

उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत व वार्ड में सप्ताह में एक दिन कार्यक्रम आयोजित किया जाए, जिसमें बीट पुलिस अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, बीसी सखी, लेखपाल, एएनएम, आशा वर्कर, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सेवक आदि की निर्धारित दिन को उनकी उपस्थिति उस ग्राम व न्याय पंचायत व वार्ड में सुनिश्चित की जाये. आयोजन में ग्राम प्रधानों, सभासदों से भी समन्वय कर आवश्यक सहयोग लिया जाये. प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में लोगों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आ रही समस्याओं का निराकरण कर कार्य को आगे बढ़ाया जाए. कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से आवेदन प्राप्त कर उनका पंजीयन करते हुए उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाए. महिला सशक्तिकरण जन जागरण के कार्यक्रम प्रदेश के समस्त वार्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किये जाएंगे. इन कार्यक्रमों में निम्नानुसार महिला सुरक्षा, महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं व हेल्पलाइन व फोरम के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए मौके पर समस्याओं का निस्तारण भी किया जाए.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा-दुनिया का ऐसा कोई धर्म और जाति नहीं, जिसका सनातन धर्म ने संरक्षण न किया हो

यह भी पढ़ें : CM Yogi आज आगरा और मथुरा के दौरे पर, उद्यमी महाअधिवशेन में लेंगे भाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details