लखनऊ: आवास विभाग में नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को आज मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे लगता है कि किसी को सिफारिश नहीं करनी पड़ी होगी, क्योंकि सरकार परीक्षा, नियुक्ति से चयन तक सभी प्रक्रिया पर निगरानी कर रही थी. उन्होंने कहा कि आप सब बेईमानी नहीं पारदर्शिता से काम करें.
सीएम योगी ने कहा कि जब अच्छा कार्य होता है तो अच्छा लगता है, लेकिन जब पब्लिक शिकायत करती है तो हमको भी लगता है कि इस विभाग को बनाए रखने की जरूरत है या नहीं. आप सभी युवाओं को अच्छी छवि के साथ लंबा समय व्यतीत करना है. अगर आपको कैरियर की शुरुआत में ही बेईमानी की आदत लग जायेगी, तो अक्सर देखा जाता है कि हमको उस व्यक्ति को जल्दी ही सेवाकाल से विदा करना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि इसलिए आपको समाज के बारे में और विकास को सोचते हुए कार्य करना होगा. सीएम ने कहा कि सभी ने अपने परिश्रम से ये स्थान प्राप्त किया है. पिछले साढ़े 4 वर्षो में साढ़े 4 लाख नौजवानों ने शासकीय नौकरी प्राप्त की है, एक भी नियुक्ति पर कोई उंगली नहीं उठा सकता. ये पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से सम्पन्न हुई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में जितनी नौकरी दी गई होंगी उससे कहीं ज्यादा साढ़े 4 वर्षो में हमने दी है, इसमें न तो कोई सिफारिश करनी पड़ी न तो आयोग की कार्यप्रणाली में कोई सेंध लगानी पड़ी. जब शासन आपको इतनी पारदर्शी प्रक्रिया देकर नौकरी दे रहा है, तो शासन आपसे अपेक्षा भी रखता है कि आप भी शासन अनुरूप ईमानदारी से कार्य करेंगे. आवास विकास विभाग इस वक़्त देश का सबसे महत्वपूर्ण विभाग है, क्योंकि शहरी विकास के लिए इस समय युद्ध स्तर पर कार्य हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आवास विकास विभाग के माध्यम से अबतक रैपिड मेट्रो रेल, अमृत जल परियोजना का कार्य हो रहा है. लखनऊ मेट्रो में 23 किलोमीटर तक का कार्य हो रहा है. कानपुर मेट्रो का कार्य अंतिम स्तर पर है, जल्द ही इसका लोकार्पण करने जा रहे हैं.