उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया माफ, समाप्त होगा मुकदमा - भाजपा प्रवक्ता हीरो बाजपेई

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने एक टीवी चैनल के डिबेट में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को सीएम ने माफ कर दिया है.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को सीएम ने माफ कर दिया है.

By

Published : Apr 14, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 4:08 PM IST

लखनऊ :करीब 5 महीने पहले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता हीरो बाजपेई के साथ एक टीवी डिबेट में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. आपत्ति जताने पर उन्होंने टीवी पर आकर माफी मांग ली थी. इसके बाद उनके परिवार के लोग भी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले थे. इस पर सीएम ने उन्हें माफ कर दिया. मुख्यमंत्री से हरी झंडी मिलने के बाद पुलिस ने इस प्रकरण में फाइनल रिपोर्ट लगा दी है. यह रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी. उसके बाद यह मुकदमा पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा.

एक टीवी चैनल पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया और भाजपा प्रवक्ता हीरो वाजपेई के बीच बहस चल रही थी. बहस के दौरान अनुराग भदौरिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु महंत अवैद्यनाथपर अभद्र टिप्पणी कर दी थी. इसे अपमानजनक मानते हुए हीरो बाजपेई ने हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में लंबे समय तक अनुराग भदौरिया फरार रहे थे. उनके ससुराल के बाहर डुगडुगी पिटवाई गई थी.

इसके बाद उनकी सास सुशीला सरोज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की थी कि उनके दामाद को क्षमा किया जाए. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकरण में अनुराग भदौरिया को राहत दी है. सीएम ने भदौरिया को क्षमा कर दिया है. इसके बाद में हजरतगंज के इंस्पेक्टर अरविंद राय ने फाइनल रिपोर्ट पर भाजपा प्रवक्ता हीरो बाजपेई के दस्तखत ले लिए हैं. इस रिपोर्ट को अब कोर्ट में पेश करके यह मुकदमा समाप्त करा दिया जाएगा. इस मामले में भाजपा प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने कहा है कि अनुराग भदोरिया से उनकी कोई निजी रंजिश नहीं थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दयालु हैं. उन्होंने इस मामले में अनुराग भदौरिया को माफ किया है. इसलिए मैं भी इस रिपोर्ट से संतुष्ट हूं.

यह भी पढ़ें :BSP को कमजोर करने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपनाए गए: मायावती

Last Updated : Apr 14, 2023, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details