उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फायर ब्रिगेड की 56 गाड़ियां UP के शहरों को करेंगी सैनिटाइज, CM योगी ने दिखाई हरी झंडी - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के सभी शहरों को सैनिटाइज करने के लिए फायर ब्रिगेड की 56 गाड़ियों को रवाना किया गया है.

लखनऊ समाचार
सीएम योगी

By

Published : Apr 8, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 12:14 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी शहरों को सैनिटाइज करने के लिए फायर ब्रिगेड की 56 गाड़ियों को रवाना किया है. सैनिटाइजेशन कार्य के लिए 96 फायर टेंडर स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से पहले फेज में बुधवार को 56 गाड़ियों को रवाना किया गया है. लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पहले से ही करीब 40 गाड़ियां सैनिटाइजेशन के कार्य में लगी हुई हैं.

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से शहरों को किया जाएगा सैनिटाइज.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के अंदर अग्निकांड को रोकने के लिए प्रदेश में 350 तहसीलों में से आधी तहसीलें ऐसी थी, जहां पर फायर टेंडर नहीं थे. विगत तीन वर्ष के दौरान अब तक कुल 130 तहसीलें रह गई थीं, जिनमें फायर टेंडर नहीं थे. बुधवार को 56 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रवाना किया जा रहा है. बची हुई तहसीलों में अलग-अलग चरणों में अग्निशमन के उपकरणों से लैस करते हुए सारी व्यवस्था सुदृढ़ करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में है. पूरे देश के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए आमजन की सहभागिता से लॉकडाउन की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है. लॉकडाउन की इस कार्रवाई में प्रत्येक नागरिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है. लॉकडाउन का उपयोग हम स्वच्छता और सैनिटाइजेशन के दृष्टि से उपयोग कर सकें, इसमें स्वास्थ्य विभाग और ग्राम पंचायतें पहले से ही काम कर रही हैं.

फायर ब्रिगेड की गाड़ियां.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज के 10 दिन पहले हमने अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी से कहा था कि अगर अग्निशमन की गाड़ियों का उपयोग सैनिटाइजेशन में कर सकें तो बहुत अच्छा होगा. मुझे प्रसन्नता है कि अग्निशमन की गाड़ियां पहले से ही कार्य कर रही हैं. अब यह 56 गाड़ियां और सैनिटाइजेशन का कार्य करेंगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में हमें सफलता प्राप्त होगी. मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पर बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 334

Last Updated : Apr 8, 2020, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details