उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी ने ट्वीट कर औरंगाबाद रेल दुर्घटना पर जताया दुख - aurangabad train accident

प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने औरंगाबाद में हुई रेल दुर्घटना के मृतकों और घायलों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'महाराष्ट्र के औरंगाबाद जनपद में हुई दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना से मन दुःखी है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं'.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : May 8, 2020, 10:31 AM IST

Updated : May 8, 2020, 12:37 PM IST

लखनऊ: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुई रेल दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

दरअसल, शुक्रवार सुबह महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक पर सो रहे प्रवासी मजदूरों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई. इस हादसे में 16 मजदूरों की मौत होने की सूचना है. यह हादसा महाराष्ट्र के औरंगाबाद के करमाड स्टेशन के पास औरंगाबाद-जालना रेलवे ट्रैक पर सुबह लगभग 5:15 बजे हुआ.

इस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'महाराष्ट्र के औरंगाबाद जनपद में हुई दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना से मन दुःखी है. श्रमिक जनों की असामयिक मृत्यु हृदय-विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं'.

जानकारी के मुताबिक ये मजदूर मध्य प्रदेश लौट रहे थे और थकान के बाद आराम करने के लिए रेलवे ट्रैक पर ही सो रहे थे.

Last Updated : May 8, 2020, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details