उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार थमा, पांच दिन में 16 रैलियां करके सीएम योगी ने झोंकी ताकत - सीएम योगी आदित्यनाथ

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार (Chief Minister Yogi Adityanath campaigns) थम गया है. 12 नवंबर को हिमाचल की 68 सीटों पर मतदान होगा. 26 दिन बाद 8 दिसंबर को गुजरात के साथ ही यहां भी परिणाम आएगा. दोनों राज्यों में फिलवक्त भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार है. हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी ने ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 10, 2022, 6:33 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 6:40 PM IST

लखनऊ : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार (Chief Minister Yogi Adityanath campaigns) थम गया है. 12 नवंबर को हिमाचल की 68 सीटों पर मतदान होगा. 26 दिन बाद 8 दिसंबर को गुजरात के साथ ही यहां भी परिणाम आएगा. दोनों राज्यों में फिलवक्त भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार है. हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी ने ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया है. यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, यूपी में कानून व्यवस्था व सुशासन लाने वाले योगी आदित्यनाथ की सबसे अधिक मांग रही.

प्रचार के अंतिम दिन भी हुईं चार जनसभाएं :गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन रहा. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने चार जिलों की चार विधानसभा सीटों पर भाजपा के लिए वोट मांगा. मंडी की बल्ह व नाचन, ऊना की गगरोट तथा कुल्लू के बंजार में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस की नाकामियां गिनाईं. इन सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान विधायकों पर ही दांव लगाया है. विकास कार्यों की बदौलत इन्हें फिर से सत्तासीन करने के लिए योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं से आग्रह किया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने की जनसभा

मंडी में सबसे अधिक की चार रैलियां : योगी आदित्यनाथ की हिमाचल में 16 रैलियां हुईं. इनमें सबसे अधिक रैली मंडी जनपद में हुई. यहां यूपी के सीएम ने चार विधानसभा क्षेत्र (सरकाघाट, दारंग, बल्ह व नाचन), कांगड़ा में तीन विधानसभा (ज्वाली, ज्वालामुखी और पालमपुर ) व कुल्लू जिले की बंजार व आनी, सोलन की दून व कसौली तथा ऊना की गगरेट व हरोली विधानसभा में रैली की. इसके अलावा हमीरपुर की बड़सर, बिलासपुर की घुमारवीं व शिमला की ठियोग में भी योगी आदित्यनाथ दहाड़े. योगी आदित्यनाथ की मांग हिमाचल में इस कदर रही कि देव दीपावली के दिन भी उन्होंने रैली की. योगी की लगातार दो दिन रैली हुई. सात नवंबर को उन्होंने हरोली, दारंग व दून विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. वहां से वह शाम को लखनऊ लौट आए और अगले दिन फिर आठ नवंबर को पालमपुर, आनी व ठियोग में पहुंचकर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगा.

हिमाचल में विधानसभा चुनाव प्रचार थमा


सीपीआई (एम) के गढ़ में भी कमल खिलाने की जिम्मेदारी :शिमला जनपद की ठियोग विधानसभा पर सीपीआई (एम) का कब्जा है. 1951 से 2017 तक भारतीय जनता पार्टी महज एक बार यहां से चुनाव जीती है. 1993 में राकेश शर्मा यहां से भाजपा प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल करने में कामयाब रहे. प्रदेश की इस एकमात्र सीट पर कम्युनिस्टों को हराकर कमल खिलाने की जिम्मेदारी भी योगी आदित्यनाथ पर रही.


विधानसभा चुनाव में हिमाचल की जनता ने योगी आदित्यनाथ को आस्था, सुशासन व सुदृढ़ कानून व्यवस्था के कारण सिर आंखों पर रखा. यहां की रैलियों में देखो-देखो कौन आया, शेर आया-शेर आया जैसे नारे लगे तो योगी को जयश्री राम कहकर जनमानस ने अभिवादन भी किया. पालमपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने उन्हें बुलडोजर बाबा के रूप में वैज्ञानिक भी करार दिया. वहीं प्रचार के आखिरी दिन नाचन में भाजपा प्रत्याशी ने कहाकि 500 वर्षों बाद जो अयोध्या में राम को लाए हैं, वे आज हिमाचल आए हैं. उनके इस कथन पर सामूहिक रूप से जनमानस ने हुंकार भरी.


मोदी के बाद योगी की ही सबसे अधिक मांग :देश के किसी भी राज्य का विधानसभा चुनाव हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे अधिक मांग योगी आदित्यनाथ की है. योगी के विकास, आस्था व सुशासन का संगम अब देश के कोने-कोने में पहुंच चुका है. अगले महीने गुजरात में भी दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. गुरुवार को भाजपा ने अपनी पहली सूची भी जारी कर दी है. वहां भी योगी आदित्यनाथ के धुआंधार प्रचार करने की संभावना है. वहीं इसके पहले अन्य राज्यों में भी योगी आदित्यनाथ की मांग काफी रही.

यह भी पढ़ें : लखनऊ पुलिस का अतिक्रमण पर शिकंजा, 24 लाख का किया चालान

Last Updated : Nov 10, 2022, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details