लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है. बैठक में करीब दो दर्जन प्रस्ताव रखे जा सकते हैं. चर्चा के बाद इन प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगेगी. यह बैठक पहले गोरखपुर में ही होने वाली थी. मिली जानकारी के मुताबिक, अब यह बैठक राजधानी लखनऊ में शाम पांच बजे होगी.
सीएम योगी ने बुलाई कैबिनेट की अहम बैठक, इन प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा - यूपी चिकित्सा और स्वास्थ्य नियमावली 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में कई प्रस्तावों पर कैबिनेट अपनी मुहर लगा सकती है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
इन प्रस्तावों पर लग सकती है कैबिनेट की मुहर
- निवेश और रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 के तहत मेगा परियोजनाओं के स्थापना से जुड़ा संशोधन प्रस्ताव.
- पूर्वांचल एक्सप्रेस से जुड़ा प्रस्ताव.
- तहसीलदारों को सहायक कलेक्टर के काम के लिए अधिकृत करने का प्रस्ताव.
- यूपी चिकित्सा और स्वास्थ्य नियमावली 2020 के गठन से जुड़ा प्रस्ताव.
- यूपी आबकारी (बार लाइसेंस की स्वीकृति) नियमावली 2020 लागू करने से जु़ड़ा प्रस्ताव.
- पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर में जमीन से जुड़ा प्रस्ताव.
- मुजफ्फरनगर, मेरठ और गाजियाबाद में कांवड़ मार्ग की स्वीकृति का प्रस्ताव.
- लखीमपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर समेत 13 जिलों में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव.
- नोएडा में सैमसंग की डिस्प्ले यूनिट से जुड़ा प्रस्ताव.