लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को निरंतर जागरूक किए जाने पर बल दिया है. उन्होंने कहा है कि आमजन को कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. गाइडलाइन्स के नाम पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों की जवाबदेही तय की जाएगी. उन्होंने लोगों से कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन करने की अपील की है. सीएम योगी ने अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि विवाह समारोह के लिए नजदीकी पुलिस थाना को सूचना देकर तथा कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पूर्ण पालन करते हुए यह आयोजन सम्पन्न किए जा सकते हैं.
डीजे बजाने से रोका तो अधिकारी पर होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शादी समारोह में बैंड बजाने, डीजे बजाने पर कोई रोक नहीं है. यदि कोई पुलिस अथवा प्रशासनिक अधिकारी बैंड बजाने या डीजे बजाने से रोकेगा, तो ऐसे कर्मियों की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए अनुमन्य की गई लोगों की संख्या, इस आयोजन में सम्मिलित होने वाले अतिथियों एवं पारिवारिक सदस्यों के सम्बन्ध में है.
पूरी क्षमता के साथ प्रदेश में कोविड टेस्टिंग की जाए
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग के कार्य को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के 1.5 लाख से 1.75 लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जाए. इनमें से 40 प्रतिशत टेस्ट आरटीपीसीआर विधि से तथा शेष 60 प्रतिशत टेस्ट रैपिड एंटीजन विधि से किए जाएं. उन्होंने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य को पूरी गति से संचालित करने के निर्देश भी दिए हैं.