उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी ने ट्वीट कर लोगों से की अपील, डाउनलोड करें 'आरोग्य सेतु ऐप' - arogya setu app

कोरोना को रोकने के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है, वहीं सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की जानकारी और उससे बचाव के लिए 'आरोग्य सेतु ऐप' को लॉन्च किया है. यह खास ऐप आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करता है.

आरोग्य सेतु ऐप
आरोग्य सेतु ऐप

By

Published : Apr 10, 2020, 11:10 AM IST

लखनऊ:देशभर में कोरोना का खौफ है और इसके संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार से भी ज्यादा हो गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 200 से ऊपर पहुंच चुकी है. यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 416 पहुंच गई है. कोरोना को रोकने के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है, वहीं सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की जानकारी और उससे बचाव के लिए 'आरोग्य सेतु ऐप'को लॉन्च किया है.

PM और CM ने की लोगों से ऐप डाउनलोड करने की अपील
पीएम मोदी अपने ट्वीटर एकाउंट के जरिए लगातार लोगों से इसे डाउनलोड करले की अपील कर रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए प्रदेश के लोगों से इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि 'कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में आरोग्य सेतु ऐप बेहद उपयोगी है. अधिकाधिक लोगों द्वारा इसका प्रयोग इसे और प्रभावी बनाएगा. इस ऐप से आपको अपने आसपास के कोरोना संक्रमित लोगों की जानकारी मिलेगी. आप सभी से अपील है कि कोरोना को हराने के लिए इसे डाउनलोड करें. कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा'.

एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड
बता दें कि अभी तक इस ऐप को एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर चुके हैं. सरकार का यह ऐप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है. एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्‍मार्टफोन पर इसे डाउनलोड किया जा सकता है. यह खास ऐप आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details