उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज बस हादसा: मृतक के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार का एलान - कन्नौज सड़क हादसे में मृतक और घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता का ऐलान

शुक्रवार रात कन्नौज जिले में सड़क हादसे में 10 की मौत हो गई. इसमें गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. वहीं लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता के लिए एलान किया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jan 11, 2020, 9:11 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज में हुए सड़क हादसे में मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता करने का एलान किया है. उन्होंने इस घटना में गम्भीर रूप से घायलों को उपचार के लिए 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने के भी निर्देश दिए हैं.

उन्होंने आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री को मौके पर पहुंचकर घायलों तथा पीड़ित परिजनों से मिलने के निर्देश दिए. आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी से घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट भी मांगी है.

योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक सहायता के लिए किया एलान

  • बीते शुक्रवार की रात कन्नौज के गिलोय गांव के निकट दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था.
  • फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही प्राइवेट स्लीपर बस और ट्रक में आमने-सामने भिड़न्त हो गई.
  • इस हादसे में भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस में आग लग गई और कई हताहत हो गए.
  • इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घायल और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का एलान किया है.
  • उन्होंने कन्नौज के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के लिए निर्देश दिए थे.

इसे भी पढ़ें:- कन्नौज: 45 यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, आग लगने से 10 यात्री जिंंदा जले

ABOUT THE AUTHOR

...view details