लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर गोरखपुर में योगासन किए थे. वे सामूहिक योगासन कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. इस दौरान एक योगासन के दौरान वह कुछ देर के लिए लड़खड़ा गए. जिसका वीडियो ट्विटर पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पोस्ट कर उस पर लिखा.. इंजॉय योगा. उनका यह ट्विट जमकर ट्रोल हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हजारों समर्थकों ने अखिलेश यादव के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए इस आपत्तिजनक बताया है. यहां तक कि मुख्यमंत्री के अनेक विरोधियों ने भी अखिलेश यादव के इस ट्वीट की आलोचना की है. धोती पहनकर योगा करने के दौरान मुख्यमंत्री का लड़खड़ाना और उसका अखिलेश यादव द्वारा मजाक बनाना किसी को भी रास नहीं आ रहा. इस पर लोग अपनी अपनी राय रख रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समर्थन करने के लिए बने एक पैरोडी ट्विटर योगी आदित्यनाथ सन ऑफ इंडिया मैं अखिलेश यादव के इस ट्वीट को ट्वीट करते हुए लिखा कि जो कभी प्रदेश का मुखिया हुआ करता था आज ट्विटर पर ट्रोलर बनकर रह गए हैं, प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधा अब बेहतर हो गई है जल्द ही इलाज करवा लीजिए..!! "सत्ता हथियाने के लिए मुगलों का अनुसरण करते हुए अपने पिता, अपने सगे चाचा तक को दरकिनार कर दिया और धुर विरोधियों की गोद में जा बैठे हैं, गांव जवार में कहावत है, "जो बाप का न हुआ, वो आप का क्या होगा " यह ट्वीट शाम करीब 5:00 बजे तक लगभग 5000 बार रिट्वीट हो चुका था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के विरोध में हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और अखिलेश यादव के ट्वीट को असंवेदनशील करार दिया. इसके अलावा अखिलेश यादव के ट्विटर अकाउंट पर भी जाकर लोगों ने उनको भला बुरा कहा है.