लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में राजधानी समेत आसपास के जिलों के युवाओं को रोजगार पाने का मौका मिलेगा. सेवायोजन कार्यालय के साथ मिलकर विश्वविद्यालय की ओर से एक मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संजय मेधावी ने बताया कि इस मेगा जॉब फेयर के अंत में मुख्यमंत्री खुद युवाओं को नियुक्ति पत्र बाटेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय से इस कार्यक्रम के लिए समय लिया जा रहा है. जल्द ही, कार्यक्रम की तिथियां घोषित की जाएंगी.
100 कंपनियों को लाने का है लक्ष्य
इस जॉब फेयर का आयोजन सेवायोजन कार्यालय के साथ मिलकर किया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए आवेदकों को सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराना होगा. वरिष्ठ शिक्षक संजय मेधावी ने बताया कि फिलहाल 100 कंपनियों को लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यह कंपनियां करीब 10000 युवाओं को नौकरियां बाटेंगी. उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार तक कंपनियों की ओर से रिक्त पदों के संबंध में सूचनाएं प्राप्त हो जाएंगी.
LU में 10,000 युवाओं को मिलेगी नौकरियां, मुख्यमंत्री देंगे नियुक्ति पत्र - युवाओं को रोजगार
लखनऊ विश्वविद्यालय में राजधानी समेत आसपास के जिलों के युवाओं को रोजगार पाने का मौका मिलेगा. सेवायोजन कार्यालय के साथ मिलकर विश्वविद्यालय की ओर से एक मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संजय मेधावी ने बताया कि इस मेगा जॉब फेयर के अंत में मुख्यमंत्री खुद युवाओं को नियुक्ति पत्र बाटेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय से इस कार्यक्रम के लिए समय लिया जा रहा है. जल्द ही, कार्यक्रम की तिथियां घोषित की जाएंगी.
LU में 10,000 युवाओं को मिलेगी नौकरियां
आठवीं पास से लेकर बीटेक तक को मौका
खास बात यह है कि यहां सभी क्षेत्रों में काम करने वाले युवकों को मौका मिलेगा. आठवीं पास से लेकर बीटेक, एमटेक जैसी योग्यता रखने वाले युवकों को भी रोजगार पाने का अवसर यहां दिया जाएगा. वरिष्ठ शिक्षक संजय मेधावी ने बताया कि यह मंडल स्तरीय मेगा जॉब फेयर होगा. जिसमें लखनऊ के साथ-साथ सीतापुर, लखीमपुर खीरी समेत अन्य जिलों के युवा भी शामिल हो सकते हैं.