लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डीएम और नोडल अधिकारियों के साथ लॉकडाउन की समीक्षा करेंगे. अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देंगे. लॉकडाउन-4 के खत्म होने से पहले मुख्यमंत्री की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. आगामी 31 मई को लॉकडाउन-4 समाप्त हो रहा है.
LOCKDOWN 4.0: जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लॉकडाउन- 4 को लेकर जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. केंद्र सरकार कोई निर्णय ले इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की समीक्षा करके सारी स्थिति जान लेना चाहते हैं, जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर केंद्र को सुझाव दिया जा सके.
मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलों की मौजूदा स्थिति के बारे में जानेंगे. 31 मई के बाद के हालातों को लेकर भी इस दौरान चर्चा होगी. कई जिलों में क्वारंटाइन सेंटर्स में अव्यवस्थाओं की खबरों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त निर्देश देंगे. पिछले दो दिन उन्होंने लखनऊ के अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. लोहिया अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर सीएम ने नाराजगी ही नहीं जताई, बल्कि कार्रवाई भी की.
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को सभी जिलों के सीएमओ, सीएमएस और मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य के साथ मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी. स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही न बरतने को लेकर सख्त निर्देश दिए थे. यह हिदायत भी दी थी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री की जिलों के अधिकारियों और नोडल अधिकारियों के साथ यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शाम को 7:00 बजे होगी. इससे पहले 5:30 बजे फार्मा, खाद्य प्रसंस्करण, दुग्ध उत्पादन, पर्यटन तथा वस्त्र नीति में संशोधन के संबंध में एक बैठक आयोजित की जाएगी.