लखनऊ: फिर एक्शन में सीएम योगी, कई अधिकारियों पर गिरी गाज - प्रमुख वन संरक्षक पवन कुमार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर एक्शन लिया है. उन्होंने मंगलवार को कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. मुख्यमंत्री ने होमगार्ड विभाग और वन विभाग के अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है.
लखनऊःयोगी सरकार एक्शन में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कई अधिकारियों पर कार्रवाई की है. होमगार्ड विभाग और वन विभाग के अधिकारियों पर गाज गिरी है. होमगार्ड ड्यूटी घोटाले पर सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए डीजी होमगार्ड जीएल मीणा पर कार्रवाई की. डीजी होमगार्ड जीएल मीणा को प्रतीक्षारत सूची में डाल दिया गया है. डीजी जेल आनंद कुमार को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.
वहीं सोनभद्र में जमीन कब्जे को लेकर सीएम योगी ने वन विभाग के दो बड़े अफसरों पर भी कार्रवाई की. प्रमुख सचिव वन कल्पना अवस्थी हटा दी गई हैं. इसके लिए प्रमुख सचिव वन का अतिरिक्त कार्यभार सुधीर गर्ग को सौंपा गया है. वहीं प्रमुख वन संरक्षक पवन कुमार को भी हटाया गया. इससे पहले योगी सरकार ने मैनपुरी नवोदय विद्यालय को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान पर भी कार्रवाई की है.