लखनऊ:देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्रीय पार्टियों पर जमकर कटाक्ष किया. सीएम ने कहा कि पिछले दो दशकों तक इन पार्टियों की सरकार रही. इतना लंबा समय होने के बाद भी इन्होंने समाजवाद की जगह परिवारवाद को बढ़ावा दिया.
क्षेत्रीय पार्टियों पर जमकर बरसे सीएम, बोले- समाजवाद नहीं परिवारवाद को दिया गया बढ़ावा - चंद्रशेखर सिंह
आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 12 वीं पुण्यतिथि लखनऊ में मनाई जा रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां पहुंचे और चंद्रशेखर की तस्वीर पर फूल अर्पित किये.
सीएम ने चंद्रशेखर सिंह की फोटो पर किया पुष्प अर्पित
क्या है पूरा मामला-
- आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह की 12 वीं पुण्यतिथि है.
- पुण्यतिथि मनाने मुख्यमंत्री लखनऊ पहुंचे.
- इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्रीय पार्टियों पर कटाक्ष किया.
- विधानसभा अध्यक्ष हदय नारायण दीक्षित, विधानसभा सदस्य यशवंत सिंह और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे.
- इस मौके पर मुख्यमंत्री ने चंद्रशेखर के बारे में काफी बातें भी की.
- राष्ट्रवाद का मतलब बताया और कहा कि राष्ट्रीय मूलों के साथ राष्ट्रवाद है.
- राष्ट्र को कमजोर करने वाली ताकतों का जमकर विरोध करना ही सच्चा राष्ट्रवाद है.
- चंद्रशेखर को समाजवादी विचारधारा का बताया
जब देश पर विपत्तियां आती है तो सभी जाति और धर्म के लोग राष्ट्रीय हित के लिए काम करते हैं . नरेंद्र मोदी के नेतृ्त्व केंद्र सरकार चंद्रशेखर के सपनों को साकार कर रही है. तमाम योजनाओं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों के हित से जुड़े तमाम कामों को कर रही, जिसमें शौचालय, बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन, आवास योजना, किसानों के खेत से संबंधित कई योजनाएं शामिल है.
-योगी आदित्यनाथ, सीएम-यूपी