लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शुरू हुए अटल आवासीय विद्यालयों से प्रेरणा लेकर अब प्रदेश के 57 जिलों में 'मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालयों' की स्थापना की जाएगी. इन सभी चयनित 75 जिलों में एक-एक कंपोजिट विद्यालयों को 'मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय' (Chief Minister Model Composite School) के रूप में अपग्रेड किया जाएगा. इस संदर्भ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री (CM Yogi) के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्देश दिए. बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई के लिए हर जिले में एक सर्वसुविधायुक्त विद्यालय की स्थापना के निर्देश दिए. इसके लिए 57 जिलों में जो कंपोजिट विद्यालय बनाए जाएंगे, उसके लिए 5 से 10 एकड़ की भूमि आवंटित होगी.
सीएम ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह संबंधित जिलों में जल्द से जल्द भूमि आवंटन की प्रक्रिया को पूरा करें. इन विद्यालयों में हर कक्षा में न्यूनतम तीन क्षेत्र का संचालन होगा. इसके अलावा विद्यालय परिसर में में ही प्रिंसिपल टीचर और अन्य स्टाफ के रहने की व्यवस्था भी रहेगी. सीएम योगी आदित्य नाथ ने निर्देश दिए कि इन विद्यालयों में विश्व स्तरीय सुविधा मुहैया कराई जाए. जिसमें स्मार्ट क्लासरूम होने के साथ ही रोबोटिक और मशीन लर्निंग के भी सेंटर्स की स्थापना की जाए.