उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मेडल अलंकरण समारोह में सीएम ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मेडल अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मेडल देकर सम्मानित किया.

etv bharat
लखनऊ में मेडल अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया

By

Published : Jan 25, 2020, 10:44 PM IST

लखनऊ: वर्ष 2017 में आयोजित कुंभ मेले के ऐतिहासिक आयोजन को लेकर राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में मेडल अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कुंभ के दौरान बेहतर काम करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ के आयोजन को ऐतिहासिक आयोजन बताते हुए इससे उत्तर प्रदेश पुलिस की उपलब्धि बताई.

लखनऊ में मेडल अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया

'कुंभ के सिक्युरिटी मैनेजमेंट का कर रहे अध्ययन'
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभ का आयोजन एक बड़ा आयोजन है. जिस पर तमाम संस्था अध्ययन कर रही हैं कि आखिर ऐसा पुलिस व सिक्योरिटी मैनेजमेंट कैसे किया गया. यह हमारे लिए गर्व की बात है पुलिस को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि समय पर विवेचना पूरी हूं.

इसके लिए पुलिस को संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं, आरोपियों को समय से सजा दिलाई जा सके. उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में कई फॉरेंसिक लैब खोलने की भी योजनाएं हैं. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ के दौरान बेहतर काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी.

कार्यक्रम के दौरान किताबों का किया गया विमोचन
जहां एक और कुंभ आयोजन के दौरान बेहतर काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. वहीं आयोजन के दौरान कुंभ पर आधारित कुंभ मेला कॉफी टेबल का विमोचन भी किया गया. इस दौरान स्मार्ट पुलिसिंग पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक, सोशल मीडिया के योगदान पर एक हैंडबुक और कुंभ रिसर्च स्टडी बुक का भी विमोचन किया गया.

इन्हें किया गया सम्मानित
कुंभ आयोजन के दौरान बेहतर काम करने वाले अधिकारियों में डीजीपी ओपी सिंह, एडीजी जेल आनंद कुमार, एडीजी जोन लखनऊ एसएन साहब, एडीजी रेलवे संजय सिंघल, एडीजी विनोद कुमार सिंह, आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल सहित तमाम आला अधिकारी और कर्मचारियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया.

योगी आदित्यनाथ के सामने पुलिस गीत की दी गई प्रस्तुति
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस संगीत की प्रस्तुति भी दी गई. इसके माध्यम से बताने की कोशिश की गई कि उत्तर प्रदेश पुलिस किस तरह से काम कर रही है और पुलिस का क्या विजन है. इस गाने के माध्यम से मैसेज देने की कोशिश की गई है कि 'पुलिस है हम, यूपी के पहरेदार हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details