उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री फेलोशिप के लिए आवेदन शुरू, ऐसे भर सकते हैं फार्म - aspirational block

प्रदेश के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम ( Chief Minister Fellowship Program ) शुरू कर दिया गया है. इसके लिए 24 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं.

etv bharat
प्रदेश के युवाओं के लिए 'मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम' शुरू

By

Published : Aug 11, 2022, 5:20 PM IST

लखनऊःप्रदेश केयुवाओं को सरकार के साथ नीति, प्रबंधन, क्रियान्वयन, अनुश्रवण के कार्यों में सहभागिता का खास मौका देने के उद्देश्य से 'मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम' ( Chief Minister Fellowship Program ) शुरू कर दिया गया है. नियोजन विभाग के सचिव आलोक कुमार ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन 24 अगस्त तक किया जा सकता है. आवेदन वेबसाइट http://cmfellowship.upsdc.gov.in/ पर 10 अगस्त से शुरू हो चुके हैं.

बता दें कि इसमें चयनित युवाओं द्वारा प्रदेश के 100 आकांक्षात्मक विकास खंडों में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का समवर्ती मूल्यांकन किया जाएगा. इसके अलावा शोधार्थियों द्वारा योजनाओं के संचालन में आ रही चुनौतियों के निराकरण तथा योजनाओं से जनमानस को अपेक्षित लाभ पहुंचाने हेतु सुझाव भी लिए जायेंगे. इसके साथ ही योजना से सम्बंधित नीति निर्धारण योजना संरचना एवं योजना के कार्यान्वयन से सम्बंधित कार्यों में प्रतिभाग किया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीधी निगरानी वाले 'आकांक्षी ब्लॉक' कार्यक्रम में नियुक्त होने वाले इन शोधार्थियों को पारिश्रमिक के रूप में 30 हजार रूपये प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जाएगा. पारिश्रमिक के अतिरिक्त भ्रमण के लिए 10 हजार रूपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा. इसके साथ ही टेबलेट खरीद के लिए एकमुश्त 15 हजार रूपये भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-सहारनपुर में रिटायर फौजी ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, बेटे की मौत, पिता घायल

ऐसे शोधार्थियों को यथासंभव विकास खंड में ही आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. सीएम फेलोशिप के लिए तय मानकों में कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज एवं संबद्ध क्षेत्र वन, पर्यावरण एवं जलवायु-शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण एवं कौशल विकास ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा- पर्यटन एवं संस्कृति, डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईटी, आइटीईएस, जैव प्रौद्योगिकी, मशीन लर्निंग डाटा गवर्नेंस बैंकिंग, वित्त एवं राजस्व-लोक नीति एवं गवर्नेंस सेक्टर के युवा आवेदन सकते हैं. इसकी विस्तृत जानकारी http://planning.up.nic.in/ पर ली जा सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details