उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Global Investors Summit 2023 : मुख्यमंत्री ने गठित की रिटायर्ड अफसरों व शिक्षाविदों की खास टीम, कही ये बातें

राजधानी में 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) का आयोजन किया जा रहा है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं. मंगलवार को सीएम ने सेवानिवृत्त अधिकारियों और वरिष्ठ शिक्षाविदों के साथ संवाद किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 31, 2023, 8:36 PM IST

लखनऊ : युवाओं के रोजगार व सेवायोजन के लिए प्रयास कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पूर्व एक अभिनव पहल की है. सरकार की रोजगारोन्मुखी योजनाओं, नीतियों से युवाओं को परिचित कराने के लिए मुख्यमंत्री ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 12, भारतीय पुलिस सेवा के 06 और भारतीय वन सेवा के 06 अधिकारियों (सभी सेवानिवृत्त) तथा 24 शिक्षाविदों सहित की 48 सदस्यीय टीम गठित की है. आगामी 03-05 फरवरी तक यह टीम अलग-अलग विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में युवाओं से संवाद कर रोजगार से जुड़ी उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करेगी, साथ ही, युवाओं के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की उपयोगिता के संबंध में जागरूक करेगी. इसी संदर्भ में मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर अयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सेवानिवृत्त अधिकारियों और वरिष्ठ शिक्षाविदों की 48 सदस्यीय विशेष टीम के साथ संवाद किया.

अधिकारियों और वरिष्ठ शिक्षाविदों के साथ संवाद


उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में बीते साढ़े पांच-पौने छह वर्ष में देश-दुनिया के सामने उत्तर प्रदेश ने अपनी नई पहचान बनाई है. प्रदेश के प्रति लोगों की धारणा बदली है. आप सभी इस बड़े बदलाव के साक्षी रहे हैं, सहयात्री रहे हैं. उत्तर प्रदेश अपार संभावनाओं का प्रदेश है. देश और प्रदेश के समग्र विकास में हमें इन संभावनाओं को जमीन पर उतारना होगा. आप सभी के पास सार्वजनिक जीवन का लंबा अनुभव है, महत्वपूर्ण पदों पर दायित्व निर्वहन किया है. आपके इन अनुभवों से हमारे युवा लाभान्वित हों, इसके लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है.'

मौजूद रहे अधिकारी


कहा कि 'वर्ष 2017 में जब हमने प्रदेश की जिम्मेदारी संभाली थी, तब प्रदेश की अर्थव्यवस्था की स्थिति दयनीय थी. हमने सभी पहलुओं का अध्ययन किया और फिर नीतिगत सुधार और व्यवस्था के सरलीकरण के लिए मिशन मोड में काम किया. कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर करने के प्रयास हुए और फिर अगले ही वर्ष जब हमने इन्वेस्टर्स समिट आयोजित किया तो ₹4.68 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव हमें मिले. इसके उपरांत तीन ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से हम लगभग 4 लाख करोड़ तक के प्रस्तावों को जमीन पर उतार चुके हैं.'

मुख्यमंत्री के साथ बैठक


उन्होंने कहा कि 'प्रदेश की अर्थव्यवस्था के आकार को एक ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने के उद्देश्य से देश तथा विदेशों से पूंजी निवेश आकर्षित करने के लिए आगामी 10-12 फरवरी को लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. यह तीन दिवसीय समिट राज्य के समावेशी विकास, व्यापार के अवसरों का अन्वेषण तथा सहभागिता स्थापित करने के लिए उद्योग एवं वाणिज्य जगत से जुड़े उद्योगपतियों, निवेशकों, व्यापारियों, प्रबन्ध शास्त्रियों, उच्च स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों, कॉरपोरेट नेतृत्व, विचारकों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों एवं नीति निर्धारकों के लिए एक विचार मंच उपलब्ध करायेगी. यह तीन दिनी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट न केवल प्रदेश में औद्योगीकरण की संभावनाओं को जमीन पर उतारने वाली होगी, बल्कि प्रदेश के सामान्य नागरिक के जीवन स्तर को बेहतर करने, अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और रोजगार के लाखों नए अवसर सृजित करने वाली भी होगी. 16 देशों के 21 शहरों में आयोजित रोड शो में हमें 7 लाख 12 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले. पूरी दुनिया के उद्योग जगत ने उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उत्साह जताया है. यह समिट अभूतपूर्व होने जा रहा है. इस बार सभी जिले इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से जुड़ रहे हैं. 10-12 फरवरी के मुख्य समारोह से पूर्व जनपदों में निवेशक सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं और हजारों करोड़ के निवेश सीधे जिलों को मिल रहे हैं. उत्तर प्रदेश के लिए यह अभूतपूर्व है.'


उन्होंने कहा '10 फरवरी को प्रधानमंत्री के कर-कमलों से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ होगा. इस मुख्य समारोह से सभी जिलों को जोड़ा जाएगा. जिलों के कार्यक्रम में स्थानीय उद्यमियों, निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है. इस बार एक दिन-एक साथ प्रदेश के सभी 75 जिलों में निवेश होगा. यह कार्यक्रम युवाओं के लिए है, इसलिए जिलों के इस कार्यक्रम में स्थानीय विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के युवाओं को भी आमंत्रित किया जाएगा.' उन्होंने कहा कि 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के पूर्व विश्वविद्यालयों व अन्य शैक्षिक संस्थानों में आप सभी का युवाओं से संवाद महत्वपूर्ण होगा. संवाद करते हुए आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई विभिन्न नीतियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश में वृहद पूंजी निवेश आकर्षित किये जाने की योजनाओं की जानकारी दें.' भारत सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं से उनका परिचय कराएं. उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करें.'

यह भी पढ़ें : Money Exchanger: यहां लगती है सड़क पर नोटों की दुकान, ठेलों पर रखी जाती हैं सब्जियों की तरह गड्डियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details