लखनऊ : मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के चौथे चरण का मेला रविवार को पूरे प्रदेश में आयोजित हुआ. 80वें मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में कुल एक लाख 48 हजार 977 मरीज 60 हजार 584 पुरुष 61 हजार 855 महिलाएं 24 हजार 538 बच्चे लाभान्वित हुए एवं 996 गम्भीर रोगियों को उच्च चिकित्सालयों में इलाज मुहैया कराया. 6030 गोल्डेन कार्ड वितरित किया गया. मेले में कुल 5,962 चिकित्सक और 11,468 पैरामेडिकल स्टाफ एवं 4,500 आईसीडीएस स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं. रविवार के मेले में कुल 8071 फीवर केस आए. जिनमें 3092 रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किया गया. 48 मलेरिया के लिए धनात्मक पाए गए. डेंगू के 1129 टेस्ट किया गया. जिसमें मरीज धनात्मक पाए गए.
Chief Minister Arogya Health Fair : यूपी के डेढ़ लाख मरीजों को मिला इलाज, जानिए डाॅक्टरों क्या दिए सुझाव
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला (Chief Minister Arogya Health Fair) आयोजन की कड़ी में रविवार को पूर प्रदेश में स्वास्थ्य मेलों को आयोजन किया गया. इस दौरान कुल एक लाख 48 हजार 977 मरीज 60 हजार 584 पुरुष 61 हजार 855 महिलाएं 24 हजार 538 बच्चे लाभान्वित हुए एवं 996 गम्भीर रोगियों का इलाज किया गया.
आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 5959 कोविड एन्टीजन टेस्ट किए गए, जिनमें 00 कोविड के लिए धनात्मक पाया गया. इस प्रकार अब तक आयोजित कुल मेलों में 11 करोड़ 64 लाख 71 हजार 534 रोगी लाभान्वित हुए. एक लाख 95 हजार 290 गम्भीर रोगियों को उच्च केन्द्रों पर संदर्भित किया गया. 11 लाख 38 हजार 963 गोल्डेन कार्ड बने. चौथे चरण के 36 वां आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन कोविड के प्रोटोकाल का पालन करते हुए सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक संचालित किया गया. मेले में कोरोना वायरस से बचाव के समस्त उपाय किए गए थे और मेले के माध्यम से जनसामान्य को कोरोना वायरस से बचाव (क्या करें, क्या न करें) के बारें में अवगत कराते हुए इसके सामान्य लक्षणों के बारे में भी बताया गया.
इसके अलावा सभी मरीजों एवं उनके साथ आये परिजनों को यह भी बताया गया कि कोरोना वायरस की जांच एवं उपचार की सुविधाएं चिकित्सालयों में उपलब्ध हैं. लोगों से लाउडस्पीकर के माध्यम से यह अपील की गई कि बुखार, खांसी, जुकाम, तथा सांस फूलने की शिकायत होने पर तुरन्त जांच एवं इलाज के लिए नजदीकी "मेरा कोविड केन्द्र" से तुरन्त संपर्क कर सेवाएं प्राप्त करें. इस बात के पूरे प्रयास किए जाएं कि 12 वर्ष के ऊपर सभी नागरिकों को सूचीबद्ध करते हुए कोरोना वैक्सीनेशन समयबद्धता से पूरी किया जाए. ठंड एवं शीत लहर से बचने के लिये पर्याप्त उपाय करें गर्म एवं परतदार कपडे़ पहने अधिक ठंड में बाहर न निकलें और यात्रा से बचे बूढ़े व छोटे बच्चों को धूप निकलने पर ही बाहर जाने दें. मच्छरों से होने वाली बीमारीयों से बचने के लिए सोते समय मच्छरदानी लगाएं और आस-पास पानी का जमाव न होने दें.
यह भी पढ़ें : Science Van of Zonal Science Center : आंचलिक विज्ञान केंद्र की साइंस वैन ग्रामीणों और छात्रों को समझा रही विज्ञान के चमत्कार