उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समीक्षा बैठक में बताया- बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का 60 फीसदी काम पूरा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक की.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : May 30, 2021, 6:21 AM IST

लखनऊ: यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने आज (29 मई) बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्हें जानकारी दी गई कि परियोजना का 60 प्रतिशत कार्य पूरा भी हो चुका है. बैठक में यूपीडा के अभियंता व वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा निर्माण कंपनियों से जुड़े अधिकारी भी उपस्थित थे.

पुलों का निर्माण भी तीव्र गति पर
बैठक में जानकारी दी गई कि परियोजना का अब तक 60 फीसदी काम पूरा भी हो चुका है. इसके अलावा परियोजना में पड़ने वाली यमुना और बेतवा नदी पर पुलों का निर्माण भी तीव्र गति से चल रहा है.

दिए ये निर्देश
बैठक में यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने निर्देश दिया कि आरओबी व आरई पैनल में तेजी लाने के साथ ही निर्माण कार्य में शीघ्रता लाई जाए. इसके अलावा उन्होंने टोल प्लाजा प्लाजा के निर्माण में भी तेजी लाने के निर्देश दिए. एक्सप्रेस-वे से जुड़े अन्य कार्यों में भी शीघ्रता लाने को कहा.

उच्च गुणवत्ता के साथ काम हो
अवनीश अवस्थी ने टेक्निकल आडिटर, अथाॅरिटी इंजीनियर, पीआईयू को गुणवत्ता की जांच लगातार करने के निर्देश दिए, जिससे कि परियोजना का कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ हो.

इसे भी पढ़ेंः दारोगा ने पटरी दुकानदार को जमकर पीटा, हाथ में हुआ फ्रैक्चर

यह है बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे
ज्ञात हो कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे 296 किमी लंबा है. यह 4 लेन चौड़ा ( 6 लेन में विस्तारणीय) है. 4 रेलवे पुल , 14 दीर्घ सेतु, 6 टोल प्लाजा, 7 रैम्प प्लाजा, 268 लघु सेतु, 18 फ्लाई ओवर और 214 अंडरपास का निर्माण होना है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details