उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता दिवस की तैयारियों की समीक्षा की - मतदाता दिवस की तैयारियां

उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मंगवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कोविड-19 के संबंध में नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी.

By

Published : Jan 12, 2021, 10:59 PM IST

लखनऊः मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया जाने को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी लखनऊ से कोविड-19 महामारी के रोकथाम के संबंध में सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य बचाव के सुरक्षा सावधानियों के संबंध में नियमों के पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.

लगेगी फोटो प्रदर्शनी

अजय कुमार शुक्ला ने प्रभात फेरी, हाफ मैराथन, स्लोगन राइटिंग, फोटो प्रदर्शनी, मेंहदी, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गतिविधियों को आयोजित किए जाने तथा इस प्रयोजन के लिए कॉलेजों के प्रधानाचार्य और निदेशकों के साथ बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किए जाने तथा उक्त कार्यक्रमों की तैयारी के निर्देश दिए.

पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा मतदाता दिवस

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने जिला निर्वाचन अधिकारी लखनऊ को आयोजन स्थल पर फोटो प्रदर्शनी, रंगोली, मतदाता जागरूकता स्टाॅल आदि की प्रदर्शनी एनएसएस तथा भारत स्काउट एण्ड गाइड के छात्रों द्वारा लगाए जाने के निर्देश दिए.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, को सभी जनपदों, विभागों, संस्थाओं, स्कूल कॉलेजों में मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ आयोजित किए जाने तथा इस अवसर पर प्रत्येक बूथ पर तथा विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने आए मतदाताओं द्वारा शपथ लिए जाने की तैयारी करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details