उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ईवीएम खराबी पर बोले निर्वाचन अधिकारी, ईवीएम पर सवाल उठाना गलत - लखनऊ

सूबे की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. ऐसे में कई बूथों पर ईवीएम में खराबी का मामला सामने आया है. ईटीवी भारत ने इस विषय पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से बात की.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी

By

Published : Apr 29, 2019, 10:02 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान कई जगहों से ईवीएम में खराबी की शिकायतें आ रही हैं. इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने जिले से संपर्क कर सीधे इसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए हैं. खराबी की वजह से कुछ बूथों पर काफी देर से मतदान शुरू हो सका.

लखनऊ: ईवीएम खराबी पर बोले निर्वाचन अधिकारी

वीवीपैट का हो रहा है पूर्णतया इस्तेमाल
ईवीएम खराबी पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी का कहना है कि आयोग यह मानकर चलता है कि एक से दो प्रतिशत ईवीएम में खराबी आएगी. अगर कहीं खराबी आई है तो उसे तत्काल ठीक कराने के लिए हम मुस्तैद हैं. यह पहला चुनाव है जिसमें शत-प्रतिशत वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें मतदाता अपना मत देख सकता है. उसके सामने ही पर्ची निकलती है.

ईवीएम पर सावल खड़ा करना गलत
विपरीत परिस्थितियों में इससे काउंटिंग भी कराई जा सकती है. ऐसे में राजनीतिक दलों को ईवीएम पर सवाल खड़े करने से पहले सोचना चाहिए. ईवीएम पर सवाल लोग उठा रहे हैं, लेकिन जब आयोग ने चुनौती दी कि परीक्षण कर लें तो कोई नहीं आया. इसलिए निर्वाचन आयोग और ईवीएम की विश्वसनीयता पर बार-बार सवाल नहीं खड़े करने चाहिए. जिम्मदार राजनीतिक दलों को सोच समझ कर बोलना चाहिए. इससे जनता में भ्रम पैदा होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details