उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से मतदान करने की अपील

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को होने वाले मतदान में लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान करना एक संवैधानिक अधिकार और नैतिक दायित्व है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से मतदान करने की अपील.

By

Published : Apr 17, 2019, 10:29 PM IST

लखनऊ: यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को होने वाले मतदान में सम्मिलित होने के लिए मतदाताओं से अपील की है. इस दौरान लू ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2019 के अंतर्गत दूसरे चरण का मतदान होने जा रहा है. इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से मतदान करने की अपील.

मतदान एक ऐसा अधिकार है जो हर भारतीय को समान रूप से मिला हुआ है. यह अधिकार आपके आर्थिक विकास, राष्ट्रीय एकता, आपके सपनों को साकार करने के लिए उपलब्ध है. मतदान करना एक संवैधानिक अधिकार और नैतिक दायित्व है. मेरी आप सबसे विनम्र अपील है कि कल दूसरे चरण के होने वाले मतदान में अपने बेहतर भविष्य के सपनों को साकार करने और राष्ट्र निर्माण के लिए बिना किसी भय और प्रलोभन के नैतिक मतदान के लिए आगे आएं और अपना मतदान अवश्य करें.

सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए हरसंभव व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्रों पर छाया, जल, रोशनी, पंखे और दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है. मुझे विश्वास है कि आप अपने लिए अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए, अपने राष्ट्र के लिए मतदान अवश्य करेंगे.

वेंकटेश्वर लू , मुख्य निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details