लखनऊ: राजधानी के तहसील बख्शी का तालाब क्षेत्र के अंतर्गत गांव भिठौली खुर्द और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की बहुत बड़ी समस्या ग्रामीणों के सामने खड़ी है. यहां के लोगों ने कई बार ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर पूजा यादव, चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर मनीष बंसल को लेटर के माध्यम से अवगत कराया. मगर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि उच्च अधिकारियों की बैठक हर रोज होती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई और जलभराव की समस्याओं पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई हो, लेकिन यह सिर्फ कागजों में ही सिमटकर रह जाती है.
लखनऊ: जलभराव की समस्या नहीं सुन रहे चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर - जलभराव से परेशान
राजधानी लखनऊ के कई क्षेत्रों में लोगों के सामने जलभराव की बहुत बड़ी समस्या है. यहां के लोगों ने कई बार ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया. मगर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई.
![लखनऊ: जलभराव की समस्या नहीं सुन रहे चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर problem of water logging in lucknow](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12:45:23:1594106123-up-luc-01-tahseelbktthanamadiyava-vis-thmbel-up10044-07072020122230-0707f-00762-7.jpg)
जलभराव इतने बड़े स्तर पर हो गया है कि आसपास घूम रहे छोटे-छोटे बच्चे गिर जाते हैं. इस वजह से एक बड़ा हादसा भी हो सकता है. इन हादसों के बारे में भी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया है. मगर अधिकारी इस बात को अनसुना कर देते हैं. लोगों ने बताया कि कई बार यहां के प्रधान विधायक और सांसद को इन सभी समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया. मगर वह लोग इस समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं.
कई बार विधायक अविनाश त्रिवेदी और सांसद कौशल किशोर को लेटर के माध्यम से सारी समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया कि खुले में नालियां बह रही हैं, सड़कें भी ठीक से नहीं बनी हुई हैं, नालियों का पानी सड़कों पर भर रहा है जो लोगों के घरों में कभी भी पहुंच सकता है. मगर ग्रामीण समस्याओं का सामना करने को मजबूर हैं.