लखनऊ:छत्तीसगढ़ लोक गायन से जुड़ी लोक गायिका तीजनबाई ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास 5-कालीदास मार्ग पर मुलाकात की. तीजनबाई छत्तीसगढ़ की पंडवानी गायन परंपरा से जुड़ी हैं.
छत्तीसगढ़ की लोक गायिका तीजनबाई ने सीएम योगी से की मुलाकात - पंडवानी गायन परंपरा
लखनऊ में छत्तीसगढ़ की लोक गायिका तीजनबाई ने सीएम योगी से मुलाकात की. तीजनबाई पंडवानी गायन परंपरा से जुड़ी हुई हैं.
लोक गायिका तीजनबाई ने सीएम योगी से की मुलाकात
तीजनबाई ने पंडवानी को आज के संदर्भ में न सिर्फ हमारे देश में बल्कि विदेशों में ख्याति दिलाई. तीजन बाई ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: अब मास्क की कमी पूरी करेंगे कैदी, डीजी जेल ने की पहल