लखनऊ : यूपी की सत्ता से कांग्रेस अरसे से गायब है. वहीं, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) अब नजदीक है. ऐसे में पार्टी ने जनाधार बढ़ाने पर खासा जोर दिया है. लिहाजा, संविधान दिवस पर छत्तीसगढ़ के सीएम व यूपी कांग्रेस के पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने लखनऊ से 'चलो कांग्रेस की ओर' सदस्यता महाअभियान शुरू किया. इस दौरान तमाम लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली.
सदस्यता महाभियान के दौरान भूपेश बघेल ने कहा- लंबे संघर्षों के बाद देश को आजादी मिली. वहीं, संविधान न मिलता तो आजादी अधूरी होती. कांग्रेस पार्टी को गर्व है कि उसने देश को संविधान दिया. इसमें सभी को बराबरी का हक मिलता है. ऐसे में संविधान दिवस (Constitution Day) पर सदस्यता अभियान शुरू किया है. बीजेपी सरकार संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. संस्थाएं कमजोर की जा रही हैं. इसकी रक्षा के लिए कांग्रेस को मजबूत करना बेहद आवश्यक है.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल 'सुई से लेकर रॉकेट बनाने का काम कांग्रेस ने किया'
भूपेश बघेल ने कहा कि देश जब आजाद हुआ था तब सुई तक नहीं बनती थी. कांग्रेस सरकार रहते रॉकेट तक बनाए गए, और बीजेपी वाले कहते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया. छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य से ज्यादा किसानों को फसल की कीमत दी जा रही है, तो देश के किसानों को क्यों नहीं मिल सकता. यूपी में सरकार बनने पर किसानों, युवाओं, बेरोजगारों, महिलाओं सभी की मांगें पूरी होंगी.
कार्यक्रम में पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के पीड़ितों की लगातार आवाज उठा रही हैं. जहां भी कोई घटना होती है, वह तत्काल पहुंचती हैं, इससे कांग्रेस को भी मजबूती मिल रही है. पूर्व विधायक राकेश सचान ने कहा कि सदस्यता का जो लक्ष्य रखा गया है, वह सभी कार्यकर्ता समयगत हासिल करेंगे. यह अभियान चुनाव में मदगार बनेगा. इस दौरान कांग्रेस में शामिल होने वाले राम लोटन निषाद ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी पिछड़ों, वंचितों के अधिकार छीन रही है. हिन्दू-मुस्लिमों को बांटने का काम कर रही है.
कंगना रानोत पर कांग्रेस का हमला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस का गौरवशाली इतिहास रहा है. देश को संविधान के जरिये बराबरी का अधिकार दिया. देश की आजादी में पार्टी के महापुरुषों का बड़ा योगदान रहा. वहीं कंगना रानोत को लेकर कहा- पद्मश्री पाने वाली को 2014 में आजादी मिली है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अंग्रेजों के समर्थक रहे हैं.
ये लोग हुए शामिल
वीआईपी पार्टी के लोटन राम निषाद, भाकियू के अनिल तालान, छात्र नेता सलमान इम्तियाज, पुनीत पाठक, मेरठ की अर्चना गौतम, राजन शाही, नीलम शाही, प्रिया मिश्रा, आदित्य त्रिपाठी, चंद्र शेखर आजाद भीम आर्मी अमरोहा, अनिल गौतम कौसम्बी, केदारनाथ सचान कानपुर अपना दल, अफसान लखनऊ, डॉ फिरोज लखनऊ, डॉ प्रमोद डेविड, राणा नसरीन, जितेंद्र कुमार वर्मा, अशोक वर्मा, अर्चना पांडेय, डॉ हरिलाल समेत तमाम लोगों को सदस्यता दिलाई गई. इस दौरान लिस्ट में शामिल कई नामों की घोषणा हुई, मगर वह मंच पर सदस्यता लेने नहीं पहुंचे.
ऐसे चलेगा अभियान
- 26 नवंबर से 15 दिन तक सदस्यता अभियान चलेगा.
- सदस्यता अभियान का समापन 10 दिसंबर को होगा.
- एक परिवार, नए सदस्य चार अभियान का होगा नारा.
- 15 दिन में कांग्रेस करीब एक करोड़ नए सदस्य बनाएगी.
- हर विधानसभा में न्याय पंचायतों, वार्डों में 5 सदस्यीय टीम का गठन होगा.
- हर टीम का एक प्रभारी होगा, प्रदेश में लगभग 23000 सदस्यता प्रभारी बनाए जाएंगे.
- अभियान के तहत सदस्यता नंबर 8230005000 पर मिस कॉल करके भी ली जा सकती है.
- हर सदस्यता टीम प्रतिदिन 25 नए सदस्य बनाएगी.
- नए सदस्य द्वारा नंबर पर मिस कॉल करना अनिवार्य होगा.
- शहर के प्रमुख बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि पर कैंप लगाकर सदस्यता दिलाई जाएगी.
- महिला कॉलेज, महाविद्यालय के सामने 'लड़की हूं- लड़ सकती हूं' बैनर के तहत सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप