लखनऊ: जिले में चौक चौराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर संतों ने शिवाजी महाराज का दुग्धाभिषेक कर पूजन किया. कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश मराठी समाज ने किया था.
मंत्र उच्चारण के साथ किया गया दुग्धाभिषेक
शुक्रवार को देश भर में भारत के वीर पुत्र छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया. लखनऊ के चौक चौराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम में मराठी समाज के साथ शहर भर के लोग शामिल हुए. चौक चौराहा पर आयोजित किए गए विशाल कार्यक्रम में वीर पुत्र छत्रपति शिवाजी महाराज का दुग्धाभिषेक किया गया. श्री श्री 108 महंत धर्मेश दास जी द्वारा पूजा पाठ की शुरुआत की गई. पार्षद अभिषेक मिश्रा ने बताया कि हर साल लखनऊ के चौक इलाके में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. 19 फरवरी को चौक इलाके में विशाल जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. विष्णु कांत त्रिपाठी लंकेश ने शिवाजी महाराज के त्याग, संघर्ष और उनकी मुगलों से लड़ाई के बारे में जानकारियां दी.