लखनऊःदिवाली के छठवें दिन यानी हिन्दू कैलेंडर के कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की षष्टी तिथि को छठ पूजा के रूप में मनाया जाता है. इस बार छठ पूजा 10 नवंबर को मनाया जाएगा. छठ पूजा को लेकर राजधानी लखनऊ में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यहां कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके छठी वर्ती को ही अर्घ्य देने की इजाजत मिलेगी.
लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में छठ पूजा मनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है. लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश रविवार को मैदान पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. यहां अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा छठ पूजा का आयोजन करवाया जा रहा है. अखिल भारतीय भोजपुरी समाज का के अध्यक्ष प्रभु नाथ राय का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पर 10 तारीख को आ सकते हैं. इसलिए यहां पर उच्च स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. वहीं, डीएम अभिषेक प्रकाश का कहना है कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं, उन्हें यहां पर अर्ध्य देने की इजाजत मिलेगी. डीएम ने कहा कि शासन स्तर पर यहां पर सारी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.