हैदराबाद :छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय (Nahay Khay) से होती है. छठ के पहले दिन यानी नहाय-खाय के साथ लोग गंगा में डुबकी लगाकर या गंगा जल छिड़ककर सूर्य देव की पूजा-अर्चना के साथ पूजा की शुरुआत करते हैं.सके बाद भोजन बनाया जाता है. उत्तर भारत में मनाये जाने वाले इस महापर्व छठ को लोग काफी उत्साहित रहते हैं.
किस दिन क्या है
हिंदू पंचांग के मुताबिक छठ पूजा कार्तिक माह की षष्ठी से शुरू हो जाती है. यह पर्व चार दिनों चलता है. साल 2021 में छठ पूजा 8 नवंबर से शुरू हो रहा है. इस साल नहाय-खाय सोमवार से शुरू हो रहा है. इसके अगले दिन यानी 9 नवंबर को खरना मनाया जाएगा. जबकि 10 नवंबर को सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और फिर 11 नवंबर की सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस पावन पर्व का समापन हो जाएगा.
नहाय खाय
नहाय खाय की सुबह व्रती भोर बेला में उठते हैं और गंगा स्नान आदि करने के बाद सूर्य पूजा के साथ व्रत की शुरुआत करते हैं. इसके बाद चना दाल के साथ कद्दू-भात (कद्दू की सब्जी और चावल) तैयार किया जाता है और इसे ही खाया जाता है. इसके साथ ही व्रती 36 घंटे के निर्जला व्रत को प्रारंभ करते हैं. नहाय खाए के साथ व्रती नियमों के साथ सात्विक जीवन जीते हैं.
छठ पूजा मुहूर्त
छठ पूजा बुधवार, 10 नवम्बर 2021 के दिन मनाई जाएगी.
छठ पूजा के दिन सूर्योदय समय - 06:40 AM
छठ पूजा के दिन सूर्यास्त समय - 05:30 PM
षष्ठी तिथि प्रारम्भ - 09, नवम्बर 2021 को 10:35 AM से
षष्ठी तिथि समाप्त - 10, नवम्बर 2021 को 08:25 PM तक
छठ पूजा 2021 कैलेंडर