उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहाय खाय से शुरू हुआ छठ महापर्व : जमकर खरीददारी कर रहीं महिलाएं, जानिए पूजन सामग्री के क्या हैं दाम

आस्था का महापर्व छठ आज से शुरू हो गया है. बाजार में लोगों की चहल (Chhath festival started with Nahay Khay) पहल बढ़ गई है. सभी खरीददारी करने में जुटे हुए हैं. बाजार में पूजन सामग्री के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 4:04 PM IST

लखनऊ : छठ पूजा पर इस बार महंगाई का असर दिखाई दे रहा है. पूजन सामग्री के मूल्य में 10 से 40 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है. हांलाकि, आस्था के इस महापर्व को मनाने का खास उत्साह लोगों में नजर आ रहा है. महिलाओं ने शुक्रवार को नहाय खाय किया. इस दिन व्रती महिलाएं सुबह नहाकर पूजा पाठ करके प्रसाद ग्रहण करती हैं.

नहाय खाय से शुरू हुआ छठ महापर्व

मान्यता है कि, छठ पूजा करने से परिवार की समृद्धि बढ़ने के साथ कष्टों का निवारण होता है. शुक्रवार को नहाय खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत हुई. पहले दिन श्रद्धालुओं ने चावल, लौकी की सब्जी और चने की दाल प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. छठ के दूसरे दिन शनिवार को महिलाएं दिन भर उपवास रखेंगी और शाम को खरना करती हैं. शाम को सूर्यास्त होने पर भगवान सूर्य की पूजा के बाद महिलाएं सिर्फ एक बार दूध और गुड़ से बनी खीर का प्रसाद ग्रहण करती हैं. इसके बाद उनका 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाता है. छठ पूजा का समापन सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर होगा. पूजन सामग्री पर महंगाई की मार के बाद भी छठ पर्व को लेकर लोगों में श्रद्धा व उल्लास है. शहर की एक दुकान पर पूजन सामग्री खरीदने पहुंची सरोजनी देवी ने बताया कि 'आठ वर्षों से यह व्रत कर रही हैं. पूजन सामग्री के दाम जरूर बढ़ गए हैं, लेकिन छठ पूजा पूरी श्रद्धाभाव से करेंगी. अपने बजट के अनुसार सामग्री खरीद रही हैं.

पूजन सामग्री वर्तमान मूल्य (लगभग)
डलिया सेट (फल व पूजन सामग्री समेत) 1500 रुपये
बांस की सुपली 80 रुपये
सिंघाड़ा (प्रति किग्रा.) 55 रुपये
सेब (प्रति किग्रा.) 100 रुपये
शरीफा (प्रति किग्रा.) 140 रुपये
केला (दर्जन में) 50 रुपये
अमरूद (प्रति किग्रा.) 60 रुपये
संतरा (प्रति किग्रा.) 100 रुपये
सिंदूर पैकेट 20 रुपये
नारियल 50 रुपये पीस
अन्नानास 80 रुपये पीस
तरबूज (प्रति किग्रा.) 40 रुपये


निशातगंज की रहने वाली शुभांगी वर्मा ने बताया कि 'पिछले छह साल से वह छठ का व्रत रह रही हैं. दरअसल, पहले उनकी सास छठी मैया का व्रत रहती थीं, लेकिन जब सास की तबीयत अधिक खराब रहने लगी तो उनका व्रत बहू ने ले लिया. उन्होंने बताया कि वैसे तो वह बलिया की रहने वाली हैं, लेकिन फिलहाल पिछले कुछ वर्षों से लखनऊ में ही रह रही हैं. लखनऊ में भी उतने ही धूमधाम से छठ महापर्व को मनाया जाता है, जितना पूर्वांचल में मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह नहाय खाय से व्रत की शुरुआत हुई है. कल खरना होगा. उसके बाद 36 घंटे का पूरा व्रत निर्जल रहेंगे.'

नहाय खाय से शुरू हुआ छठ महापर्व



हजरतगंज की रहने वाली ममता चौधरी ने बताया कि 'छठ महापर्व हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस दिन हम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ महापर्व को मानते हैं. 36 घंटे का निर्जल उपवास होता है. नहाय खाय से व्रत की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा कि छठी मैया का व्रत रहने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. छठी मैया सारे दुख हर लेती हैं.'

छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए यह निर्देश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी छठ पर्व को 'स्वच्छता और सुरक्षा' के मानक पर्व के रूप में आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. शुक्रवार को शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि 'छठ महापर्व पर पूजा अनुष्ठान के दौरान पूरे प्रदेश में स्वच्छ्ता का माहौल हो, इसके लिए नगर विकास और पंचायती राज विभाग द्वारा विशेष प्रयास किये जायें. लोगों की आस्था का यथोचित सम्मान करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि नदियां, जलाशय दूषित न हों. लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक में प्रयोग न करने के लिए जागरूक करें. उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए रात्रि 1-2 बजे से ही श्रद्धालुओं, व्रतियों का आवागमन प्रारंभ हो जाता है, ऐसे में हर जगह समुचित प्रकाश व्यवस्था कराई जाए. नदी, जलाशय घाटों की साफ-सफाई करा लें और ट्रैफिक प्रबंधन भी किया जाए.

छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

अवैध टैक्सी स्टैंड न हो संचालित : नगर विकास मंत्री एके शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, कृषि उत्पादन आयुक्त, एसडीजी कानून-व्यवस्था, प्रमुख सचिव नगर विकास, पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी व नगर आयुक्त लखनऊ के साथ तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 'प्रदेश में छठ के बीच स्वच्छ्ता के दृष्टिगगत 'स्वच्छ घाट' प्रतियोगिता भी कराई जानी चाहिए. पर्व पर आतिशबाजी की परंपरा है, ऐसे में यह ध्यान रखें कि भीड़ के बीच आतिशबाजी न हो. सुरक्षा के दृष्टिगत सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जाए. इस अवसर पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति होनी चाहिए. उन्होंने कि राजधानी के सभी प्रवेश पॉइंट्स सजाए जाएं. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी कोई नाबालिग बच्चा ई-रिक्शा न चलाए. अवैध टैक्सी स्टैंड किसी भी दशा में संचालित न होने पाएं.'

यह भी पढ़ें : महापर्व छठ को लेकर लखनऊ में तैयार हो गए घाट, नहाय खाय से शुरू होगा छठी मैया का व्रत

यह भी पढ़ें : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू, आज नहाए खाए

Last Updated : Nov 17, 2023, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details